प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में शुरु की गई तीन सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अंतर्गत पंजीकरण कराने वालों की संख्या 10 करोड़ पार कर जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।
एक संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘‘तीन सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अंतर्गत एक महीने में पंजीकरण 10 करोड़ को पार कर गए हैं। यह अत्यंत खुशी की बात है।
इससे भी अधिक खुशी की बात यह है कि हमारे दस करोड़ भाई बहन सामाजिक सुरक्षा नेटवर्क के अंतर्गत शामिल हो गए हैं’’।
सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के प्रति लोगों का उत्साह और बैंकों के प्रयास भी सराहनीय रहे हैं। इन्हीं की बदौलत रिकॉर्ड पंजीकरण संभव हो पाया है।’’
These schemes are a part of our efforts to bring a positive change in the lives of be poor. This will always remain a Govt for the poor.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 5, 2015
Enthusiasm of people towards social security schemes & efforts of banks have been very gladdening. They made this record enrolment possible.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 5, 2015
What can be more heartening than the fact that 10 crore of our sisters & brothers have been included under a social security cover.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 5, 2015
Enrolment under the 3 social security schemes has crossed the 10 crore number in one month This is a matter of immense joy.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 5, 2015