मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 11-12 मार्च 2025 को मॉरीशस की राजकीय यात्रा करेंगे और 12 मार्च को राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। भारतीय रक्षा बलों की एक टुकड़ी इस समारोह में भाग लेगी, साथ ही भारतीय नौसेना का एक शिप भी शामिल होगा। प्रधानमंत्री ने इससे पहले 2015 में मॉरीशस की यात्रा की थी।
यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मॉरीशस के राष्ट्रपति से मिलेंगे, प्रधानमंत्री से मिलेंगे और मॉरीशस में वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों तथा राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री भारतीय मूल के समुदाय के सदस्यों से भी बातचीत करेंगे और भारत की अनुदान सहायता से निर्मित सिविल सर्विस कॉलेज और एरिया हेल्थ सेंटर का उद्घाटन करेंगे। यात्रा के दौरान कई समझौता ज्ञापनों (MoUs) का आदान-प्रदान किया जाएगा।
भारत और मॉरीशस के बीच घनिष्ठ और विशेष संबंध हैं, जो साझा इतिहास, संस्कृति और जनसंपर्क पर आधारित हैं। इसके अलावा, मॉरीशस भारत के विजन SAGAR यानी क्षेत्र में सभी के लिए सिक्योरिटी और ग्रोथ का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
यह यात्रा भारत और मॉरीशस के बीच मजबूत और स्थायी संबंधों की पुष्टि करेगी तथा सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के लिए दोनों देशों की साझा प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करेगी।