"All Union Ministries and State Governments asked to make provision for self-certification and abolition of affidavits, not required by law"
"PM steps in to reform the public service delivery system, bridge governance deficit"

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने शपथपत्रों के इस्‍तेमाल को कम करके इसकी जगह स्‍व–प्रमाणन को अपनाने के लिए बल दिया है, ताकि आम नागरिकों को लाभ मिल सके।

नागरिकों के लाभ को ध्‍यान में रखते हुए केन्‍द्र सरकार के सभी मंत्रालयों और विभागों तथा राज्‍य सरकारों से आग्रह किया गया है कि वे शपथपत्रों के स्‍थान पर दस्‍तावेजों के स्‍व-प्रमाणन का प्रावधान करें, जहां कानूनी बाध्‍यता न हो।

दस्‍तावेजों को राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्‍यापित करने के स्‍‍थान पर नागरिकों द्वारा स्‍व-प्रमाणन को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया जा रहा है। स्‍व-प्रमाणन प्रक्रिया के तहत मिलान के लिए मूल दस्‍तावेज प्रस्‍तुत करने होंगे।

ज्ञात हो कि फर्जी स्‍व-प्रमाणन के मामले में भारतीय दण्‍ड संहिता के प्रावधान लागू होंगे।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
India’s Biz Activity Surges To 3-month High In Nov: Report

Media Coverage

India’s Biz Activity Surges To 3-month High In Nov: Report
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री 24 नवंबर को 'ओडिशा पर्व 2024' में हिस्सा लेंगे
November 24, 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 24 नवंबर को शाम करीब 5:30 बजे नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 'ओडिशा पर्व 2024' कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस अवसर पर वह उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित करेंगे।

ओडिशा पर्व नई दिल्ली में ओडिया समाज फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक प्रमुख कार्यक्रम है। इसके माध्यम से, वह ओडिया विरासत के संरक्षण और प्रचार की दिशा में बहुमूल्य सहयोग प्रदान करने में लगे हुए हैं। परंपरा को जारी रखते हुए इस वर्ष ओडिशा पर्व का आयोजन 22 से 24 नवंबर तक किया जा रहा है। यह ओडिशा की समृद्ध विरासत को प्रदर्शित करते हुए रंग-बिरंगे सांस्कृतिक रूपों को प्रदर्शित करेगा और राज्य के जीवंत सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक लोकाचार को प्रदर्शित करेगा। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख पेशेवरों एवं जाने-माने विशेषज्ञों के नेतृत्व में एक राष्ट्रीय सेमिनार या सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।