"Union Government committed to rehabilitating the displaced population of J&K in a planned way: PM "

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज करगिल में 45 मेगावाट के चुटक पनबिजली केन्द्र को राष्ट्र को समर्पित करते हुए कहा कि जम्मू- कश्मीर की 30 प्रतिशत आबादी विस्थापित है और उनकी सरकार विस्थापितों के सुनियोजित पुनर्वास से लिए प्रतिबद्ध है।

प्रधानमंत्री ने करगिल में जनसभा को संबोधित करते हुए 1999 के करगिल युद्ध के दौरान अपनी यात्रा की याद दिलायी। उन्होंने कहा कि उस समय यहां तोपों की आवाज गूंजती थी और आज हम लोगों की तालियों की आवाज सुन रहे हैं । उन्होंने कहा कि करगिल के लोगों ने युद्ध के दौरान भारतीय शस्त्र सेना को समर्थन दिया था। उन्होंने कहा कि उन्हें टाइगर हिल विजय के समय शहर के लोगों के जोश और देश भक्ति की भावना अभी भी याद है। आज यहां के लोग विकास की मुख्यधारा में शामिल होना चाहते हैं।

l2014081255750  _ 684
प्रधानमंत्री ने कहा कि अब इस पुरानी कहावत -पानी और जवानी पहाड़ के काम नहीं आते – को बदलने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि पनबिजली के जरिए पर्वतीय लोगों के लाभ के लिए जल का दोहन होता है। बिजली केवल उद्योग के लिए नहीं बल्कि पर्वतीय युवाओं के कौशल विकास तथा शहरी क्षेत्रों में पलायन किये बिना उचित रोजगार देने में सहायक होती है।

l2014081255752  _ 684 l2014081255751  _ 684

उन्होंने कहा कि भारत सरकार सड़क परियोजनाओं के लिए आठ हजार करोड़ की अतिरिक्त राशि देगी। उन्होंने कहा कि लेह-करगिल श्रीनगर ट्रांसमिशन लाइन से श्रीनगर में शिक्षा तथा रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि वह करगिल को देश के सबसे तेजी से विकास करने वाला जिला बनाना चाहते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि विकास सभी समस्याओं का एक मात्र समाधान है। उन्होंने कहा कि विकास उनकी सरकार की प्राथमिकता है और युवाओं के रोजगार पर अधिकतम जोर दिया जा रहा है। इस संदर्भ में उन्होंने पशमिना, केसर उत्पादन तथा सेब उत्पादन में मूल्य संवर्धन की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है और उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई शुरू कर दी है।

इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल श्री एन. एन. वोहरा, मुख्यमंत्री श्री उमर अब्दुल्ला और ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री पीयूष गोयल भी उपस्थित थे।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
India starts exporting Pinaka weapon systems to Armenia

Media Coverage

India starts exporting Pinaka weapon systems to Armenia
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने एक पेड़ माँ के नाम पहल में सहयोग देने के लिए गुयाना के राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया
November 25, 2024
प्रधानमंत्री ने मन की बात की कल की कड़ी में गुयाना में भारतीय समुदाय की सराहना की

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम पहल में सहयोग देने के लिए गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली को आज धन्यवाद दिया। श्री मोदी ने मन की बात की कल की कड़ी में गुयाना में भारतीय समुदाय के प्रति अपनी सराहना दोहराई।

प्रधानमंत्री ने गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली द्वारा ‘एक्स’ पर पोस्ट किए गए एक पोस्ट का जवाब देते हुए कहा:

"आपका सहयोग हमेशा याद रखा जाएगा। मैंने अपने #मनकीबात कार्यक्रम में इस बारे में बात की थी। उसी कड़ी में गुयाना में भारतीय समुदाय की भी सराहना की।

@DrMohamedIrfaa1

@presidentaligy”