"PM Modi campaigns for elections in Delhi"
"To be in Government is a serious responsibility: PM Modi"
"Government must understand pains of common people rather than running away: PM Modi"
"Governments that do Andolans day and night, are not interested in solutions, says PM Modi"
"To develop India we need all-round development: PM Modi"
"दिल्ली चुनावों के लिए प्रधानमंत्री ने किया प्रचार"
"सरकार चलाना एक बड़ी जिम्मेदारी: प्रधानमंत्री मोदी"
"सरकार को जिम्मेदारी से भागने की जगह आम आदमी के दुख-दर्द के समझना चाहिए: प्रधानमंत्री मोदी"
"प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वो सरकारें जो रात-दिन आंदोलन करती हैं, उनकी समाधान में रुचि नहीं होती"
"विकसित भारत के लिए हमें चौतरफा विकास की जरूरत है: प्रधानमंत्री मोदी"

दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव प्रचार के दौरान एक फरवरी, 2015 रविवार को प्रधानमंत्री ने दिल्ली में स्थिर और जवाबदेह सरकार की जरूरत पर बल दिया। पानी की समस्या के समाधान के लिए भाजपा के प्रयासों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "हरियाणा और दिल्ली में कांग्रेस की सरकारों ने अपने लोगों को एक दूसरे के खिलाफ लड़ाने का काम किया। ये उनकी संस्कृति है। भाजपा मुद्दों के समाधान के लिए आगे बढ़ी है।" श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जैसे ही केंद्र और हरियाणा में भाजपा की सरकारों आईं, पानी की कमी की सभी समस्याओं का समाधान कर दिया गया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली की दूसरी सभी पार्टियां झूठ बोलने में एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, "एक तरफ तो झूठे वादे किए जाते हैं, तो दूसरी तरफ झूठ फैलाया जाता है। मैं नहीं समझता कि जितना झूठ इस बार के चुनाव में बोला जा रहा है, इतना किसी चुनाव में बोला गया होगा।"

श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दिल्ली को एक ऐसी जिम्मेदार सरकार की जरूरत है, जो जमीन पर काम करे। प्रधानमंत्री ने कहा, "सरकार चलाना एक बड़ी जिम्मेदारी है। सरकार का काम लोगों का दुख-दर्द बांटना होता है। भागने से काम नहीं चलता।" श्री मोदी ने साफ किया कि जो सरकार रात-दिन आंदोलन करती है, उसकी समाधान में कभी भी दिलचस्पी नहीं होती।
प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत के लिए चौतरफा विकास की जरूरत है। सिर्फ एक क्षेत्र के विकास से पूरे देश को मदद नहीं मिलेगी। श्री मोदी ने सरकार द्वारा उठाए गए कई कदमों और पहलों का उल्लेख किया। उन्होंने अनाधिकृत कालोनियों को अधिकृत करने का वादा भी किया। उन्होंने कहा, "एक तरफ तो अनाधिकृत कालोनियां हैं और दूसरी तरफ अनाधिकृत वादे हैं। हमनें उन्हें अधिकृत करने का फैसला किया।"
इस अवसर पर भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार डॉक्टर किरण बेदी, सांसद प्रवेश वर्मा और कई वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित थे।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
India’s Biz Activity Surges To 3-month High In Nov: Report

Media Coverage

India’s Biz Activity Surges To 3-month High In Nov: Report
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री 24 नवंबर को 'ओडिशा पर्व 2024' में हिस्सा लेंगे
November 24, 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 24 नवंबर को शाम करीब 5:30 बजे नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 'ओडिशा पर्व 2024' कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस अवसर पर वह उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित करेंगे।

ओडिशा पर्व नई दिल्ली में ओडिया समाज फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक प्रमुख कार्यक्रम है। इसके माध्यम से, वह ओडिया विरासत के संरक्षण और प्रचार की दिशा में बहुमूल्य सहयोग प्रदान करने में लगे हुए हैं। परंपरा को जारी रखते हुए इस वर्ष ओडिशा पर्व का आयोजन 22 से 24 नवंबर तक किया जा रहा है। यह ओडिशा की समृद्ध विरासत को प्रदर्शित करते हुए रंग-बिरंगे सांस्कृतिक रूपों को प्रदर्शित करेगा और राज्य के जीवंत सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक लोकाचार को प्रदर्शित करेगा। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख पेशेवरों एवं जाने-माने विशेषज्ञों के नेतृत्व में एक राष्ट्रीय सेमिनार या सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।