प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हाल में संपन्न आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप में अपने 18वें विश्व खिताब जीतने के लिए श्री पंकज आडवाणी को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने कहा, 'हाल में संपन्न आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप में अपने 18वें विश्व खिताब जीतने के लिए पंकज आडवाणी को बधाई। आपकी उपलब्धियों पर हमें गर्व है।'
Congratulations @PankajAdvani247 for winning your 18th world title in the recently concluded IBSF World Snooker Championship. Your accomplishments make us very proud.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 30, 2017