नॉर्वे की राजधानी ओस्लो में आयोजित नोबेल शांति पुरस्कार वितरण समारोह के मद्देनजर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने कहा, ''समूचा राष्ट्र ओस्लो में आयोजित इस समारोह को असीम हर्ष एवं गर्व के साथ देख रहा है। कैलाश सत्यार्थी को बधाई हो! मैं उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए मलाला यूसुफजई को भी बधाई देता हूं।''
The entire nation watches the ceremony in Oslo with great joy & immense pride. Congratulations @k_satyarthi!— Narendra Modi (@narendramodi) December 10, 2014
I also congratulate the young Malala Yousafzai for the momentous achievement.— Narendra Modi (@narendramodi) December 10, 2014