प्रधानमंत्री मोदी ने डेममार्क ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर 2017 में जीत के लिए किदांबी श्रीकांत को बधाई दी
प्रधानमंत्री मोदी ने डेनमार्क ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर 2017 में जीत दर्ज करने पर भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत को बधाई दी।
पीएम मोदी ने कहा, "किदांबी श्रीकांत डेनमार्क ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर 2017 में जीत के लिए आपको बधाई, आपकी शानदार जीत से हर देशवासी खुश है और गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
Congratulations @srikidambi! Your remarkable victory at the #DenmarkSSP makes every Indian proud and happy.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 22, 2017