प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी ने भारतीय टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस को आस्ट्रेलियाई ओपन में मिक्स्ड डबल्स का खिताब जीतने पर बधाई दी है।
एक संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘लिएंडर पेस निरंतर देश का गौरव बढ़ा रहे हैं। मैं उन्हें मार्टिना हिंगिस के साथ आस्ट्रेलियाई ओपन’ का मिक्स्ड डबल्स खिताब जीतने पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।
Leander Paes continues to make us proud! I congratulate him on the Mixed Doubles win with Martina Hingis at the Australian Open. @Leander
— Narendra Modi (@narendramodi) February 1, 2015