प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वदेशी क्रायोजेनिक इंजन के सफल परीक्षण के लिए भारतीय अंतरिक्ष वैज्ञानिकों को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने कहा, “हमारे स्वदेशी क्रायोजेनिक इंजन के सफल परीक्षण के लिए हमारे अंतरिक्ष वैज्ञानिकों को बधाई।
आज इस इंजन के सफल परीक्षण के बाद 4 टन तक के उपग्रहों को भू-स्थिर कक्षा में रखा जा सकेगा। यह एक शानदार उपलब्धि है।”
The engine tested today will enable us to put satellites of up to 4 tons in geostationary orbit. A proud accomplishment.— Narendra Modi (@narendramodi) April 28, 2015
Congratulations to our space scientists for the successful testing of our indigenous cryogenic engine.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 28, 2015