प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कनोडा ओपन में महिलाओं का डबल्स खिताब जीतने पर भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गट्टा और अश्विनी पोनप्पा को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कनाडा ओपन में आश्चर्यजनक जीत से हमें अश्विनी पोनप्पा और ज्वाला गट्टा पर गर्व है। इन उत्कृष्ट खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई।
Very proud of @P9Ashwini & @Guttajwala for the wonderful victory at the Canada Open. Congratulations to the brilliant sportspersons.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 29, 2015