प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने महामहिम शेख अहमद नवाफ अल अहमद अल-सबा को कुवैत के प्रधानमंत्री नियुक्त होने पर पर बधाई दी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया:
"महामहिम शेख अहमद नवाफ अल अहमद अल-सबाह को कुवैत के प्रधानमंत्री नियुक्त होने पर मेरी बधाई और शुभकामनाएं। हमारे उत्कृष्ट द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ करने तथा विस्तार देने के लिए मैं उनके साथ काम करने के प्रति आशान्वित हूं।"
My congratulations and best wishes to His Highness Sheikh Ahmad Nawaf Al Ahmed Al-Sabah, on his appointment as the Prime Minister of Kuwait. I look forward to working with him to further deepen and expand our excellent bilateral relations.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 25, 2022