प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की ओपन वाटर तैराक भक्ति शर्मा को अंटार्कटिक महासागर में एक डिग्री सेल्सियस तापमान में 52 मिनट में 1.4 मील दूरी तैरकर विश्व रिकॉर्ड स्थापित करने पर बधाई दी है। भक्ति शर्मा यह उपलब्धि प्राप्त करने वाली अब तक की विश्व की सबसे युवा और एशिया की पहली तैराक लड़की है। भक्ति ने अब तक पांचों महासागरों पर विजय प्राप्त कर ली है।
प्रधानमंत्री ने कहा ’हम सब भक्ति शर्मा की इस उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत गौरान्वित हैं। उन्हें मेरी शुभकामनाएं।’
We are all very very proud of Bhakti Sharma for her accomplishments! My best wishes to her. https://t.co/rIoXd5BtpW @bhaktisharma4
— Narendra Modi (@narendramodi) January 15, 2015