प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जानी मानी फिल्म कलाकार श्रीमती स्मिता तलवल्कर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका निधन मराठी फिल्म उद्योग के लिए भारी क्षति है। उन्होंने मराठी फिल्मों में स्मिता तलवल्कर के योगदान को याद करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
Condoling the passing away of veteran film personality Smita Talwalkar, PM said that her demise is a major loss to Marathi film industry.— PMO India (@PMOIndia) August 6, 2014
PM recalled Smita Talwalkar's contribution to the Marathi film industry & prayed that her soul rests in peace.
— PMO India (@PMOIndia) August 6, 2014