प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ.ए.पी.जे अब्दुल कलाम के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
अपने शोक संदेश ने प्रधानमंत्री ने कहा- 'एक महान वैज्ञानिक, उत्तम राष्ट्रपति और इन सबसे ऊपर एक प्रेरणादायक व्यक्ति के निधन से देश शोकाकुल है।'
डॉ. कलाम. . . के साथ हुई मेरी मुलाकातों की कई बातें याद आ गई। वे हमेशा अपनी बुद्धिमत्ता से आश्चर्यचकित कर देते थे। उनसे कई सारी बातें सीखीं।
डॉ. कलाम लोगों के साथ रहना पसंद करते थे; लोग और युवा भी उनका सम्मान करते थे। वे छात्रों से प्रेम करते थे और उन्होंने अपने अंतिम क्षण भी उन्हीं के साथ बिताए।'
Dr. Kalam enjoyed being with people; people & youngsters adored him. He loved students & spent his final moments among them.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 27, 2015
Dr. Kalam…my mind is filled with so many memories, so many interactions with him. Always marvelled at his intellect, learnt so much from him
— Narendra Modi (@narendramodi) July 27, 2015
India mourns the loss of a great scientist, a wonderful President & above all an inspiring individual. RIP Dr. APJ Abdul Kalam.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 27, 2015