प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी श्री घेलूभाई नाईक के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री ने कहा ''मैं डांग के स्वतंत्रता सेनानी श्री घेलूभाई नाईक के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं। उन्होंने अपना जीवन समाज की निस्वार्थ सेवा के लिए समर्पित कर दिया था। घेलूभाई ने गरीबों के बीच बढ़चढ़ कर काम किया। उनके प्रयासों को पीढि़यों द्वारा याद रखा जाएगा। मैं प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले।''
I condole the passing away of freedom fighter from Dang, Shri Ghelubhai Naik. His was a life devoted to selfless service towards society.— Narendra Modi (@narendramodi) January 16, 2015
Ghelubhai worked extensively among the poorest of the poor. His efforts will be remembered by generations. May his soul rest in peace.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 16, 2015