प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उड़ीसा में अभी हाल में आई बाढ़ के कारण हुई जीवन हानि पर अपनी हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिवार को 2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल प्रत्येक व्यक्ति को 50 हजार रुपये की राशि मंजूर की है। यह राशि सीधे जिला कलेक्टरों को वितरित की जाएगी।
प्रधानमंत्री ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान से बाढ़ की गंभीर स्थिति के बारे में जानकारी देने को कहा है।