प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने असम के सोनितपुर और कोकराझार में मासूम लोगों की हत्या की निन्दा की है।
प्रधानमंत्री ने कहा, 'सोनितपुर और कोकराझार में मासूम लोगों की हत्या कायरतापूर्ण कार्य है। हमारी संवेदनायें दिवंगतों के परिजनों के साथ हैं। मैंने असम के मुख्यमंत्री श्री तरुण गोगोई और राजनाथ जी से बात की है। राजनाथ जी असम जायेंगे और वहां के हालात का जायजा लेंगे।'
I spoke to Assam CM Shri Tarun Gogoi & Home Minister Rajnath ji. Rajnath ji will travel to Assam and take stock of the situation.— Narendra Modi (@narendramodi) December 23, 2014
Killing of innocent people in Sonitpur & Kokrajhar is an act of cowardice. Our thoughts & prayers are with the families of the deceased.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 23, 2014