""Make Swacch Bharat a mass movement – link it to economic activity" "
""Mission Swacch Bharat to be launched on October 2nd with an aim to create a Clean India of Gandhiji's dreams""
""Let every citizen pledge to contribute 100 hours a year towards cleanliness" "
""Government Offices upto Panchayat level to conduct cleanliness drive from September 25th, till Diwali""

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ‘स्वच्छ भारत अभियान’ पर आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने स्वच्छ भारत को एक जन-आंदोलन बनाने और इसे आर्थिक गतिविधि से जोड़ने का आह्वान किया।

l2014091156672 684
गांधी जी की प्रेरणा के रूप में ‘स्वच्छ भारत अभियान’ द्वारा 2019 में गांधी जी की 150वीं जयंती तक गांधी जी के सपनों का स्वच्छ देश बनाने के लिए 2 अक्टूबर से शुरु किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी सरकारी विभाग इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेंगे। सरकारी कार्यालय पंचायत स्तर तक स्वच्छता अभियान में शामिल किये जाएंगे और यह अभियान 25 सितंबर से दिवाली तक आयोजित किया जाएगा। 

l2014091156673 684
अगर देश के लोग प्रत्येक वर्ष दिवाली के आसपास अपने घरों को साफ करते हैं तो यह कदम समग्र स्वच्छता और स्वच्छ भारत की ओर क्यों नहीं उठाया जा सकता है। प्रधानमंत्री ने सफाई और स्वच्छता के प्रति प्रशासन के दृष्टिकोण में परिवर्तन लाये जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का अनुसरण आर्थिक गतिविधि हो सकता है, जिससे सकल घरेलू उत्पाद के विकास में योगदान मिलेगा, स्वास्थ्य देखभाल की लागत में कमी आयेगी और रोजगार के साधन बढ़ेंगे। 

स्वच्छता को पर्यटन और भारत में वैश्विक हितों से जोड़ते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के 50 शीर्ष पर्यटन स्थलों में सफाई और स्वच्छता को विश्व स्तर पर लाए जाने की आवश्यकता है, ताकि भारत के बारे में वैश्विक धारणा में मिसाल बनने वाला बदलाव लाया जा सके। 

प्रधानमंत्री ने पूरे देश के 500 शहरों और कस्बों में जन-निजी भागीदारी के माध्यम से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और अपशिष्ट जल प्रबंधन के अपने दृष्टिकोण को दोहराया। इस बैठक में केन्द्रीय मंत्री श्री अरुण जेटली, श्री वेंकैया नायडू, श्री नितिन गडकरी, प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव, कैबिनेट सचिव और अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने भाग लिया। 

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
India’s Space Sector: A Transformational Year Ahead in 2025

Media Coverage

India’s Space Sector: A Transformational Year Ahead in 2025
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 24 दिसंबर 2024
December 24, 2024

Citizens appreciate PM Modi’s Vision of Transforming India