प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज बुनियादी ढांचे के कनेक्टिविटी से संबंधित क्षेत्रों पर हुई उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।
प्रधानमंत्री ने रेलवे की प्रगति को उच्च प्राथमिकता देते हुए कहा कि इसमें देश के लोगों के जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित करने की अधिकतम क्षमता है। उन्होंने कहा कि रेलवे के क्षेत्र में पूरे विश्व की रुचि है और यह निर्देश दिया कि सभी प्रयास इस क्षेत्र में सकारात्मक नीतिगत हस्तक्षेप और वैश्विक हित को लोगों को लाभ पहुँचाने के लिए किये जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि रेलवे के क्षेत्र में सर्वोच्च प्राथमिकता रेलवे स्टेशन के विकास, गेज परिवर्तन, विद्युतीकरण और रेल पटरियों के दोहरीकरण को दी जानी चाहिए। उन्होंने रेलवे के क्षेत्र में कौशल विकास और विश्वविद्यालयों आदि चीजों में प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बिहार में पटना और मुंगेर रेलवे पुलों की स्थिति की भी जानकारी ली।
सड़क क्षेत्र की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और नेपाल के बीच रोड-लिंक का कार्य प्राथमिकता के साथ किया जाना चाहिए।
नौवहन क्षेत्र की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री ने बंदरगाह और द्वीप के विकास के महत्व पर पुनः जोर दिया।
प्रधानमंत्री ने दूरसंचार क्षेत्र की भी समीक्षा की।
केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी, श्री रवि शंकर प्रसाद, श्री पीयूष गोयल, श्री धर्मेंद्र प्रधान, श्री सुरेश प्रभु और श्री अशोक गजपति राजू बैठक में शामिल थे। नीति आयोग, बुनियादी सुविधाओं से संबंधित विभिन्न मंत्रालयों और प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी इस बैठक में भाग लिया था।
PM Shri @narendramodi chairs meeting on connectivity-related sectors of infrastructure https://t.co/WD6rv0FBTa pic.twitter.com/jlLRuliFJJ
— PIB India (@PIB_India) May 7, 2015