PM Modi chairs high-level meeting on power and coal sectors
PM Narendra Modi reviews progress made in rural electrification
PM Modi calls for stern action against power theft

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विभिन्न ऊर्जा क्षेत्रों के संबंध में आज (6 अगस्त, 2015 को) उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।

प्रधानमंत्री ने विद्युत और कोयला क्षेत्रों के लक्ष्यों की दिशा में हुई प्रगति की समीक्षा की। उन्‍होंने विशेष तौर पर ग्रामीण विद्युतीकरण के क्षेत्र में हुई प्रगति का जायजा लिया और इस प्रकिया में तेजी लाने का आह्वान किया, ताकि क्रमिक रूप से, सुस्‍पष्‍ट समय-सीमा के भीतर, राज्‍यवार 100 प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्‍य हासिल किया जा सके। प्रधानमंत्री ने बिजली की चोरी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आह्वान किया।

प्रधानमंत्री ने नवीकरणीय ऊर्जा के लिए प्रतिबद्धता दोहराई और नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना के कार्यान्वयन में तेजी लाने का आह्वान किया। इस बैठक में संबद्ध मंत्रालयों, नीति आयोग और प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
India’s Biz Activity Surges To 3-month High In Nov: Report

Media Coverage

India’s Biz Activity Surges To 3-month High In Nov: Report
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री 24 नवंबर को 'ओडिशा पर्व 2024' में हिस्सा लेंगे
November 24, 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 24 नवंबर को शाम करीब 5:30 बजे नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 'ओडिशा पर्व 2024' कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस अवसर पर वह उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित करेंगे।

ओडिशा पर्व नई दिल्ली में ओडिया समाज फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक प्रमुख कार्यक्रम है। इसके माध्यम से, वह ओडिया विरासत के संरक्षण और प्रचार की दिशा में बहुमूल्य सहयोग प्रदान करने में लगे हुए हैं। परंपरा को जारी रखते हुए इस वर्ष ओडिशा पर्व का आयोजन 22 से 24 नवंबर तक किया जा रहा है। यह ओडिशा की समृद्ध विरासत को प्रदर्शित करते हुए रंग-बिरंगे सांस्कृतिक रूपों को प्रदर्शित करेगा और राज्य के जीवंत सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक लोकाचार को प्रदर्शित करेगा। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख पेशेवरों एवं जाने-माने विशेषज्ञों के नेतृत्व में एक राष्ट्रीय सेमिनार या सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।