प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गुरु नानक जयंती पर श्री गुरु नानक देवजी को नमन किया है।
प्रधानमंत्री ने कहा "श्री गुरु नानक देवजी ने हमें सत्य, धार्मिकता और करुणा का मार्ग सिखाया। वह समाज से अन्याय और असमानता को खत्म करने की दिशा में प्रतिबद्ध थे। उन्होंने शिक्षा की शक्ति में भी विश्वास किया। प्रधान मंत्री ने कहा कि हम उन्हें उनके जयंती पर नमन करते हैं और उनके प्रेरक विचारों को याद करते हैं।
Shri Guru Nanak Dev Ji taught us the path of truth, righteousness and compassion. He was committed towards eradicating injustice and inequality from society. He also believed in the power of education. We bow to him on his Jayanti and recall his inspiring thoughts. pic.twitter.com/lO3F1JaX9o
— Narendra Modi (@narendramodi) November 23, 2018