प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय क्रांतिकारी और स्वतंत्रता सेनानी श्याम जी कृष्ण वर्मा के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें नमन किया है। अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा –
‘‘मैं श्याम जी कृष्ण वर्मा की जयंती पर उन्हें नमन करता हूं। राष्ट्रभक्ति से परिपूर्ण उनका उत्साह एवं भारत की स्वतंत्रता के लिए उनके प्रयासों को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
मैं अपने एक पुराने भाषण को साझा करता हूँ- https://www.youtube.com/watch?v=NLw_2cNVRuQ जिसमें मैने श्याम जी वर्मा और उनकी महानता के बारे में विस्तार से बताया है।’’
I bow to the venerable Shyamji Krishna Varma on his Jayanti. His patriotic zeal and efforts for India’s freedom can never be forgotten.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 4, 2017
Sharing an old speech in which I have spoken extensively about Shyamji Krishna Varma and his greatness. https://t.co/ZuASVUa4du
— Narendra Modi (@narendramodi) October 4, 2017