गुरुवार, 12 नवंबर 2015 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की ब्रिटेन यात्रा शुरू होगी। अपने ब्रिटेन दौरे में प्रधानमंत्री विभिन्न बैठक और कार्यक्रमों में भाग लेंगे एवं कई जाने-माने व्यक्तियों से मुलाकात करेंगे।
12 नवंबर को प्रधानमंत्री 10, डाउनिंग स्ट्रीट में प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के साथ वार्ता करेंगे। दोनों नेता द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे और वे प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता में भी भाग लेंगे।
श्री नरेन्द्र मोदी संसद स्क्वायर में महात्मा गांधी की प्रतिमा को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और बाद में ब्रिटिश संसद को संबोधित करेंगे। शाम में वे लंदन सिटी को संबोधित करेंगे और उसके बाद वे चेकर्स जाएंगे जहाँ वे फिर से प्रधानमंत्री कैमरन के साथ बातचीत करेंगे।
लंदन के लिए रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा :
Leaving for UK. I am hopeful this visit will strengthen economic ties between India and UK & bring more investment to India. #makeinindia
— Narendra Modi (@narendramodi) November 12, 2015
Stay connected with all updates from the visit here. https://t.co/V2B7k5FSIY
— Narendra Modi (@narendramodi) November 12, 2015