प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज गरिमा और सशक्तिकरण सुनिश्चित करने में घर की केंद्रीय भूमिका पर जोर दिया।
आज महिला दिवस के अवसर पर उन्होंने कहा कि पीएम-आवास योजना, महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए गेम-चेंजर रही है।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:
"घर गरिमा की आधारशिला है। यहीं से सशक्तिकरण की शुरुआत होती है और सपने उड़ान भरते हैं।"
पीएम-आवास योजना, महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए गेम-चेंजर रही है।"
A home is the foundation of dignity. It's where empowerment begins and dreams take flight.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2024
PM-AWAS Yojana has been a game-changer to further empowerment of women. pic.twitter.com/qb5aSW5h5u