प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में नए सभागृह के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति भवन दुनिया भर में भारत के गौरव का प्रतीक बन गया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन को फिर से सक्रिय करने में अनोखा योगदान किया है। प्रधानमंत्री ने कुछ महीने पहले राष्ट्रपति भवन संग्रहालय के उद्घाटन का जिक्र करते हुए कहा कि अब सभागृह का उद्घाटन हो रहा है। उन्होंने कहा कि मौजूदा संस्थानों में समय-समय पर नए प्राण भरने की जरूरत है और इस लिहाज से आधुनिक भारत के निर्माण में श्री प्रणब मुखर्जी का योगदान सभी देशवासियों के लिए प्रेरणादायक है।
प्रधानमंत्री ने इस बात की खुशी जताई की कल राष्ट्रपति मुखर्जी का जन्मदिन था और इसी दिन संयुक्त राष्ट्र ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के भारत के प्रस्ताव को स्वीकार किया।