प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में भारत सरकार और जापान ने वाराणसी-क्योटो साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस आशय के एक सहमति पत्र (एमओयू) पर जापान में भारत की राजदूत श्रीमती ज्योती वाधवा और क्योटो के मेयर श्री दाईसाकू काडोकावा ने हस्ताक्षर किए।
इस एमओयू के तहत विरासत संरक्षण पर फोकस होगा। साथ ही कला, संस्कृति और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा दिया जाएगा। ये समझौता स्मार्ट विरासत शहर कार्यक्रम के लिए एक रूपरेखा का काम भी करेगा।
इस अवसर पर क्योटो के एक सरकारी गेस्ट हाउस में प्रधानमंत्री की अगवानी जापान के प्रधानमंत्री श्री शिंजो आबे ने की। आबे व्यक्तिगत रूप से प्रधानमंत्री की अगवानी के लिए टोक्यो से क्योटो आये थे।
श्री नरेंद्र मोदी ने सरकारी गेस्ट हाउस में जापानी प्रधानमंत्री की उपस्थति में जापानी परंपरा के अनुसार मछलियों को चारा खिलाया। श्री आबे ने प्रधानमंत्री के लिए एक रात्रिभोज का आयोजन किया।
इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री ओसाका के कांसाई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। उनकी अगवानी भारत में जापान के राजदूत श्री यागी और जापान के विदेश मंत्रालय के प्रोटोकॉल प्रमुख श्री यामाजाकी और जापान में भारत की राजदूत श्रीमती दीपा गोपालन वाधवा ने की।