चीन गणराज्य के राष्ट्रपति श्री शी जिनपिंग और प्रथम महिला श्रीमती पेंग लियुआन आज गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के हयात होटल में उनकी अगवानी की।
प्रधानमंत्री ने हयात होटल में एक प्रदर्शनी के जरिए चीन के राष्ट्रपति और प्रथम महिला को गुजरात की संमृद्ध बौद्ध विरासत से अवगत कराया। इस दौरान प्रधानमंत्री और चीन के राष्ट्रपति के बीच सीधी बातचीत भी हुई।
चीन के राष्ट्रपति और भारतीय प्रधानमंत्री की मौजूदगी में दोनों देशों के बीच तीन सहमति पत्रों (एमओयू) पर दस्तखत हुए। ये एमओयू इस प्रकार हैं-
1. चीन के राज्य गुआंग्डोंग और भारत के गुजरात के बीच 'सिस्टर प्राविंस' संबंध स्थापित करने के लिए एमओयू, जिसमें अर्थव्यवस्था और व्यापार, पर्यावरण संरक्षण, लोक नीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यटन तथा संस्कृति के क्षेत्र में सहयोग शामिल है।
2. चीन के शहर ग्वांग्झू और भारतीय शहर अहमदाबाद के बीच दोनों शहरों के स्थानीय प्राधिकारियों के बीच घनिष्ठ सहयोग के लिए एमओयू, जिससे अर्थव्यवस्था और व्यापार, पर्यावरण संरक्षण, लोक नीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी, पर्यटन और संस्कृति के क्षेत्र में सहभागिता बढ़ेगी। प्रतिनिधिमंडल की यात्राओं, संस्थागत बैठकों और आपसी हित के क्षेत्र में अनुभवों को बांटकर ज्ञान का आदान-प्रदान होगा।
3. निवेश संवर्धन के लिए गुजरात सरकार की नोडल एजेंसी औद्योगिक विस्तार ब्यूरो (इंडएक्स्टबी) और चाइना डेवलपमेंट बैंक के बीच एमओयू, जिसके तहत आवश्यक मंजूरियां हासिल करने और औद्योगिक पार्कों में बुनियादी सुविधाओं का निर्माण करने में इंडएक्स्टबी चीनी निवेशकों की मदद करेगा।