प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर केवडिया स्थित स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी की प्रतिमा पर लोगों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई।

|

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर केवडिया स्थित स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी की प्रतिमा पर लोगों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। 31 अक्टूबर को वर्ष 2014 से राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है और समाज के हर वर्ग के लोग देश भर में “एकता दौड़” में भागीदारी निभाते हैं। देश भर से आए ध्वज धारकों औऱ गुजरात छात्र कैडेट कोर ने प्रधानमंत्री के समक्ष “एक भारत श्रेष्ठ भारत” पर ड्रिल प्रस्तुत किया। इसके साथ ही एनएस जी, सीआईएसएफ, एनडीआरएफ, सीआरपीएफ, गुजरात और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों ने भी प्रधानमंत्री मोदी के समक्ष अपने-अपने प्रदर्शन किए।

|

प्रधानमंत्री मोदी ने इसके बाद केवडिया में प्रौद्योगिकी प्रदर्शन कार्यस्थल का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने पुलिस बलों द्वारा लगाए गए स्टॉलो का दौरा भी किया, जिसमें विमानन सुरक्षा,पुलिस बलों का आधुनिकीकरण सहित कई विषयों पर आधुनिक प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन किया गया था।

Explore More
हर भारतीय का खून खौल रहा है: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

हर भारतीय का खून खौल रहा है: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी
India beats US, China, G7 & G20 nations to become one of the world’s most equal societies: Here’s what World Bank says

Media Coverage

India beats US, China, G7 & G20 nations to become one of the world’s most equal societies: Here’s what World Bank says
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने परम श्रद्धेय दलाई लामा को उनके 90वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं
July 06, 2025

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने परम श्रद्धेय दलाई लामा को उनके 90वें जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं दीं। श्री मोदी ने कहा कि परम श्रद्धेय दलाई लामा प्रेम, करुणा, धैर्य और नैतिक अनुशासन के चिरस्थायी प्रतीक हैं। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि उनके संदेश ने सभी धर्मों के लोगों में सम्मान और प्रशंसा की भावना पैदा की है।

एक्स पर अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा:

"मैं 1.4 अरब भारतीयों के साथ मिलकर परम श्रद्धेय दलाई लामा को उनके 90वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। वे प्रेम, करुणा, धैर्य और नैतिक अनुशासन के चिरस्थायी प्रतीक रहे हैं। उनके संदेश ने सभी धर्मों के लोगों में सम्मान और प्रशंसा की भावना पैदा की है। हम उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना करते हैं।

@DalaiLama"