प्रधानमंत्री मोदी ने अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने पर आयोजित राष्ट्रीय बैठक के विशेष सत्र को संबोधित किया
प्रधानमंत्री मोदी ने शासन के सभी क्षेत्रों में नई पहल की जरूरत पर बल दिया
सुशासन के लिए प्रौद्योगिकी सबसे शक्तिशाली माध्यम: प्रधानमंत्री
आम आदमी और अंतरिक्ष को एक-दूसरे से जोड़ने की आवश्यकता है: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली में प्रशासन और विकास में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी आधारित उपकरण और अनुप्रयोगों को बढ़ावा देने पर आयोजित राष्ट्रीय बैठक के एक विशेष सत्र में भाग लिया।

वरिष्ठ अधिकारियों ने लगभग दो घंटे से अधिक समय में विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रधानमंत्री को विभिन्न विषयों पर आयोजित सत्र के परिणामों की जानकारी दी।

विशेष सत्र में अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी अनुप्रयोगों का उपयोग कर शासन के सभी क्षेत्रों में नई पहल की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने जून 2014 में इसरो की अपनी यात्रा को याद का उल्लेख किया जिसमें उन्होंने इसरो को इस पर काम करने का आग्रह किया था। उन्होंने इस पर अपना संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि उनके उस दौरे के बाद से अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का उपयोग करने वाले सरकारी विभागों की संख्या में काफ़ी वृद्धि हुई है।

प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों से आह्वान किया कि वे कैलेंडर वर्ष 2015 में अपने कार्यक्षेत्र में कम से कम एक अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी आधारित अनुप्रयोग की पहचान करें।

प्रधानमंत्री ने भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम के मौके पर प्रख्यात अंतरिक्ष वैज्ञानिक विक्रम साराभाई के कथनों को याद किया जिन्होंने कहा था कि भारत के आम आदमी की जरूरतों को पूरा करने में कोई कोर-कसर नहीं रहनी चाहिए। प्रधानमंत्री ने सरकारी विभागों द्वारा अपने प्रशासन के संबंधित क्षेत्रों में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का उपयोग करने के जबर्दस्त उत्साह पर ख़ुशी जताई। उन्होंने उत्तम परिणाम प्राप्त करने के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों और डेटा का उपयोग करने की जरूरत पर बल दिया।

प्रधानमंत्री ने आम आदमी के फायदे के लिए अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के कई संभावित अनुप्रयोगों, जैसे - मछुआरों के लिए मछली पकड़ने का स्थान, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लिए सिंचाई के बुनियादी ढांचे, अवैध खनन की ट्रैकिंग आदि पर जानकारी दी। 

श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि सुशासन, पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए प्रौद्योगिकी सबसे शक्तिशाली माध्यम है। उन्होंने आम आदमी और अंतरिक्ष को एक-दूसरे से जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया।

 

 पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Over 1,700 agri startups supported with Rs 122 crore: Govt

Media Coverage

Over 1,700 agri startups supported with Rs 122 crore: Govt
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री 13 दिसंबर को उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे
December 12, 2024
प्रधानमंत्री अपने दौरे के समय महाकुंभ मेला 2025 के लिए विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे
प्रधानमंत्री प्रयागराज में 6670 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ करेंगे
प्रधानमंत्री कुंभ ‘सहायक’ चैटबॉट का शुभारंभ करेंगे

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 13 दिसंबर को उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे। वे प्रयागराज जाएंगे और दोपहर करीब 12:15 बजे संगम स्थल पर पूजा-अर्चना और दर्शन करेंगे। इसके बाद दोपहर करीब 12:40 बजे प्रधानमंत्री अक्षय वट वृक्ष स्थल पर पूजा करेंगे। प्रधानमंत्री उसके बाद हनुमान मंदिर और सरस्वती कूप में दर्शन और पूजा करेंगे। दोपहर करीब 1:30 बजे वे महाकुंभ प्रदर्शनी स्थल का भ्रमण करेंगे। श्री मोदी इसके बाद दोपहर करीब 2 बजे प्रयागराज में 6670 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ करेंगे।

प्रधानमंत्री महाकुंभ 2025 के लिए विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसमें प्रयागराज में आधारभूत सुविधाओं को बढ़ावा देने और निर्बाध संपर्क प्रदान करने के लिए 10 नए रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) या फ्लाईओवर, स्थायी घाट और रिवरफ्रंट सड़कें जैसी विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाएं शामिल होंगी।

स्वच्छ और निर्मल गंगा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, प्रधानमंत्री गंगा नदी की ओर जाने वाले छोटे नालों को रोकने, टैप करने, मोड़ने और उपचारित करने की परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। इससे नदी में बिना उपचार वाले जल का गंगा नदी में पहुंचना पूरी तरह से रोक पाना सुनिश्चित होगा। वे पेयजल और बिजली से संबंधित विभिन्न इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री मंदिर के प्रमुख गलियारों का उद्घाटन करेंगे। इनमें भारद्वाज आश्रम गलियारा, श्रृंगवेरपुर धाम गलियारा, अक्षयवट गलियारा, हनुमान मंदिर गलियारा आदि शामिल हैं। इन परियोजनाओं से श्रद्धालुओं की पहुंच आसान होगी और आध्यात्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

प्रधानमंत्री कुंभ ‘सहायक’ चैटबॉट का भी शुभारंभ करेंगे। यह चैटबॉट महाकुंभ मेला 2025 के बारे में श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन और कार्यक्रमों की नवीनतम जानकारी प्रदान करेगा।