"PM seeks full majority for BJP for Jharkhand’s development"
"Shri Modi talks about Jan Dhan Yojana and efforts towards financial inclusion"
"प्रधानमंत्री ने कहा कि झारखंड के विकास के लिए दीजिए भाजपा को पूर्ण बहुमत"
"श्री मोदी ने जनधन योजना और वित्तीय समावेस के प्रयासों का जिक्र किया"
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज झारखंड के चाईबासा में एक विशाल रैली को संबोधित करने के दौरान जोर देकर कहा कि झारखंड के संपूर्ण विकास के लिए भाजपा को पूर्ण बहुमत से चुनें। उन्होंने लोगों को याद दिलाया कि विकास और स्थायित्व के लिए पूर्ण बहुमत महत्वपूर्ण है और कहा कि झारखंड में नंबर एक का राज्य बनने की क्षमता है।
श्री मोदी ने आदिवासी समुदायों के विकास के लिए अपने विजन के बारे में बताया और झारखंड सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि झारखंड में पिता-पुत्र की सरकार को आदिवासी समुदायों के विकास की चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि श्री अटल बिहारी बाजपेई की अगुवाई वाली एनडीए सरकार ने ही आदिवासी समुदायों के लिए अलग मंत्रालय बनाया। अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री ने जनधन योजना का भी उल्लेख किया और वित्तीय समावेश के लिए केंद्र सरकार द्वारा किए गए प्रयासों के बारे में बताया।