आज ओडिशा के तालचेर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आपने पिछली रैलियों के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यह विशाल भीड़ ओडिशा के लोगों की भावनाओं को दर्शाती है।
पीएम मोदी ने कहा कि जब से भाजपा सरकार केंद्र में सत्ता में आई है, तब से उर्वरक संयंत्रों पर काम तेजी से बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा, “ मैं आपको आश्वासन देता हूं कि तालचेर उर्वरक संयंत्र का निर्माण 36 महीनों में पूरा हो जाएगा और इसके उद्घाटन के लिए मैं दोबारा यहां आऊंगा।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं दंग रह जाता हूँ ये सोचकर कि इस तरह के उर्वरक संयंत्रों के वादे वर्षों से किये जा रहे हैं, लेकिन उनपर कोई वास्तविक काम नहीं किया गया है। आपको याद होगा, ओडिशा ही वो जगह है, जहां पर एक प्रधानमंत्री ने कहा था कि दिल्ली से भेजे जाने वाले एक रुपए में से सिर्फ 15 पैसा ही गरीब तक पहुंचता है। इस तरह की चोरी कई वर्षों तक जारी रही। लेकिन अब हमारी सरकार ये सुनिश्चित कर रही है कि जो पैसा दिल्ली से भेजा जाए, वो शत-प्रतिशत पूरा आपके बैंक खाते में सीधे जाए।”
‘स्वच्छ भारत अभियान’ पर ध्यान केंद्रित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से केंद्र सरकार के सफाई अभियान को प्राथमिकता देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, “मैंने मुख्यमंत्री नवीन बाबू से पहले भी आग्रह किया था कि ऐसा न करने से ओडिशा साफ-सफाई के मामले में पीछे छूट जाएगा। लेकिन आज, जब मैं यहां वापस आया हूं, तो मैं फिर से नवीन बाबू से आग्रह करता हूँ कि वे ओडिशा के लोगों के स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता को प्राथमिकता दे।”
पीएम मोदी ने बताया कि केंद्र सरकार राज्य में 5 नए मेडिकल कॉलेज खोलने जा रही है, उन्होंने कहा कि बालासोर, बारीपडा, बोलांगीर, कोरापुट और पुरी में मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं और राउरकेला में मेडिकल कॉलेज के लिए लगभग 570 करोड़ रुपए की मदद दी जा रही है।
‘आयुषमान भारत’ पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना कल शुरू हो रही है। इस योजना के तहत देश के 10 करोड़ गरीब परिवारों को बीमारी के इलाज के लिए साल भर में 5 लाख रुपए तक का हेल्थ एश्योरेंस दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “केंद्र सरकार की आवास योजना के तहत ओडिशा में बने घरों में भी 40% से अधिक की वृद्धि हुई है। पिछले 4 वर्षों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राज्य में लगभग 10 लाख घरों के निर्माण के लिए मंजूरी दी गई है।”
ओबीसी कमीशन के विषय में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, “ये हमारी सरकार थी जिसने ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा दिया। अब ओबीसी कमीशन के पास जितनी जिम्मेदारियां हैं, उतने ही उचित अधिकार भी हैं।
इस विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने तीन तालक के बारे में भी बात की। उन्होंने जोर देकर कहा, “3 दिन पहले ही केंद्र सरकार ने एक और निर्णय लिया है, जिसकी आवश्यकता दशकों से महसूस कि जा रही थी। वह निर्णय तीन तालाक के बारे में था। अपने वोट खोने के डर से इस समस्या के बारे में कोई बात तक करने को तैयार नहीं था। अब तीन तलाक को अवैध घोषित कर दिया गया है”
ओडिशा की इस पवित्र भूमि पर अनेक पराक्रमी वीरों से जन्म लिया है। महान नेता पबित्र मोहन प्रधान के नेतृत्व में प्रजामण्डल आंदोलन, आम जन के धैर्य और साहस की कहानियों से भरा हुआ है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
इस आंदोलन की बानर सेना के सदस्य बालक बाजी राउत की कहानी तो पराक्रम और साहस का एक अनूठा उदाहरण रही है। देश के लिए अपनी जान की परवाह न करने वाले ऐसे अनेक वीरों, महेशचन्द्र सुबाहु सिंह, सारंगधर दास, दाशरथी पाणी, वैष्णव पटनायकऔर मुसा मलिक को मैं नमन करता हूं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
यह भूमि वीर राजा सोमनाथ सिंह की भी है जिन्होंने अंग्रेजों की पराधीनता स्वीकार नहीं की और ओडिशा से उनको बाहर करने के लिए संघर्ष करते रहे। इन वीरों के आशीर्वाद से तालचेर का फर्टिलाइजर प्लांट, राष्ट्र निर्माण की अहम धुरी बनेगा, ऐसा मेरा विश्वास है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
तालचेर का खाद कारखाना, अब तक पहले की सरकारों की असफलता का प्रतीक रहा है। अब ये खाद कारखाना, हमारी सरकार की सफलता का प्रतीक बनने जा रहा है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
यहां तालचेर के अलावा उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में, झारखंड के सिंदरी में, तेलंगाना के रामागुंदम में औरबिहार के बरौनी में, देश के पाँच बड़े खाद कारखानों को फिर से जीवन देने का काम चल रहा है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
ओडिशा ही वो जगह है, जहां पर एक प्रधानमंत्री ने कहा था कि दिल्ली से भेजे जाने वाले एक रुपए में से सिर्फ 15 पैसा ही गरीब तक पहुंचता है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
अब हमारी सरकार ये सुनिश्चित कर रही है कि जो पैसा दिल्ली से भेजा जाए, वो शत-प्रतिशत, पूरा आपके बैंक खाते में सीधे जाए: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
ग्रामीण स्वच्छता का दायरा जो 2014 में सिर्फ 10 प्रतिशत के आसपास था, अब 55 प्रतिशत तक पहुंच गया है... मेरा विश्वास है कि आने वाले महीनों में अब इस अभियान को और तेज करके आप संपूर्ण स्वच्छता का लक्ष्य भी हासिल करेंगे: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
आयुष्मान भारत योजना के तहत कल से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत हो रही है। इस योजना के तहत देश के 10 करोड़ गरीब परिवारों को गंभीर बीमारी के इलाज के लिए साल भर में 5 लाख रुपए तक का हेल्थ एश्योरेंस दिया जाएगा: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
ओडिशा सरकार ने अब तक इस योजना से जुड़ने के लिए सहमति नहीं जताई है। मैं आज आपके माध्यम से, नवीन पटनायक जी से फिर आग्रह करूंगा कि ओडिशा के लाखों परिवारों को आयुष्मान भारत के लाभ से वंचित न रखा जाए: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
इस योजना से जुड़ने पर ओडिशा के लोग, किसी भी राज्य में इलाज के लिए जाएंगे, तो उन्हें योजना का लाभ मिलेगा: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
केंद्र सरकार का प्रयास है कि यहां स्वास्थ्य सेवाएं सुधरें और आपको बीमारियों के इलाज के लिए बड़े-बड़े शहरों की तरफ न जाना पड़े। आयुष्मान भारत के तहत आपके राज्य की बड़ी पंचायतों में वेलनेस सेंटर भी खोलने की तैयारी है। इसके अलावा राज्य में 5 नए मेडिकल कॉलेज भी खोले जा रहे हैं: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
बालासोर, बारीपडा, बोलांगीर, कोरापुट और पुरी में मेडिकल कॉलेज और राउरकेला में मेडिकल कॉलेज के लिए लगभग 570 करोड़ रुपए की मदद दी जा रही है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
साथ ही तालचेर और सुंदरगढ़ में सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल पर काम हो रहा है। कटक, बुर्ला और बहरामपुर के मौजूदा मेडिकल कॉलेजों के आधुनिकीकरण पर भी 360 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
केंद्र सरकार की कोशिश, आपका जीवन आसान बनाने की है, आपके जीवन से बेवजह की चुनौतियां कम करने की है। इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए सिर्फ एक रुपए महीना और 90 पैसे प्रतिदिन के प्रीमियम पर ओडिशा के 50 लाख लोगों को सुरक्षा बीमा कवच दिया गया है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
किसी अनहोनी की स्थिति में अब प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत, परिवारों को 2-2 लाख रुपए मिल रहे हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
किस गरीब का सपना नहीं होता कि उसके पास अपना एक घर हो। लेकिन दशकों तक घरों को लेकर भी नारे ही दिए गए, जमीन पर काम न के बराबर ही हुआ।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
पहले की आवास योजनाओं में किस तरह के घर मिलते थे, किस तरह से घर मिलते थे और कितने घर मिलते थे, ये आपको भी पता है: PM @narendramodi
केंद्र सरकार ने ठाना है कि साल 2022 तक, देश में कोई बेघर न हो, हर गरीब के पास छत हो। इसके लिए पहले की योजनाओं में जितनी कमियां थीं, उन्हें दूर किया गया है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
केंद्र सरकार की आवास योजनाओं के तहत ओडिशा में बन रहे घरों में भी 40 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि हुई है। पिछले 4 साल में प्रधानमंत्री आवास योजना समेत दूसरी केंद्रीय योजनाओं के तहत राज्य में करीब-करीब 10 लाख घरों के निर्माण के लिए स्वीकृति दी गई है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
जबकि पहले की सरकार के 10 साल के शासन में 7 लाख घरों के निर्माण की स्वीकृति दी गई थी। घरों के निर्माण का ये अंतर गवाह है कि हमारी सरकार ओडिशा के गरीब भाई-बहनों को घर देने के लिए कितनी गंभीर है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
राज्य के 85 लाख से ज्यादा परिवारों को इसका लाभ मिल रहा है। इस योजना के लिए केंद्र सरकार, नवीन बाबू की सरकार को हर महीने लगभग साढ़े चार सौ करोड़ रुपए दे रही है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
हमारी सरकार आर्थिक ही नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय के लिए भी निरंतर कार्य कर रही है। दशकों से देश में ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा देने की मांग हमारे पिछड़े भाई-बहन कर रहे थे: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
इस मांग को पूरा करने का काम भी इसी सरकार ने किया है। अब ओबीसी कमीशन के पास जितनी जिम्मेदारियां हैं, उतने ही उचित अधिकार भी हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
तीन दिन पहले ही केंद्र सरकार ने एक और ऐसा फैसला लिया है, जिसकी आवश्यकता दशकों से महसूस की जा रही थी। लेकिन पहले की कोई भी सरकार इसका जिक्र तक करने से डरती थी: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
ये फैसला है लिया गया है तीन तलाक पर। तीन तलाक किस तरह हमारी मुसलिम बहनों की जिंदगी तबाह कर रहा है, ये सब जानते थे। लेकिन वोट खोने के डर से इस समस्या के बारे में कोई बात तक करने को तैयार नहीं था: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
हमारी सरकार ने जब लोकसभा में तीन तलाक से जुड़ा कानून पास कराया, तो उसे राज्यसभा में रोकने की कोशिश की गई। लेकिन हम मुसलिम बहनों-बेटियों को इस कुप्रथा के चुंगुल से निकालने के लिए प्रतिबद्ध हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
अब तीन तलाक पर अध्यादेश लाकर इसे गैर-कानूनी घोषित कर दिया गया है। हमारी निरंतर कोशिश रहेगी कि इस पर संसद से भी जल्द से जल्द मुहर लगवाई जाए: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018