मीडिया को दिए अपने बयान में प्रधानमंत्री ने कहा-
“देश की जनता ने अभूतपूर्व मतदान करके, जनप्रतिनिधियों को आशीर्वाद देकर, सोलहवीं लोक सभा का चुनाव किया है। आज उसका प्रारम्भ हो रहा है। मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूँ कि लोकतंत्र के इस मंदिर में भारत के आम आदमी की आशाओं और आकांक्षाओं की पूर्ती के लिए प्रत्येक प्रयास किये जायेंगे। मेरी, देशवासियों को बहुत बहुत शुभकामनायें हैं।”
पीएमओ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने ट्वीट किया:
The Prime Minister and Ministerial colleagues at Parliament House pic.twitter.com/b4M29gMtVi — PMO India (@PMOIndia) June 4, 2014
The Prime Minister interacting with media persons outside Parliament House pic.twitter.com/miKFAJM0lU — PMO India (@PMOIndia) June 4, 2014