राजपिपला, जंबूसर तथा धंधुका में बड़ी जनसभाओं को संबोधित करते श्री मोदी

कांग्रेस जब गुजरात में सत्ता में थी तब ना सिर्फ वह नाकाम रही, बल्कि प्रतिपक्ष के रूप में भी नाकाम रही है, जिसके कारण से वह आने वाले चुनावों में भी मात खाएगी : श्री मोदी

गुजरात की जनता कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति को कभी स्वीकार नहीं करेगी : श्री मोदी

  

2 दिसंबर 2012 को श्री नरेन्द्र मोदी ने राजपिपला (नर्मदा जिला), जंबूसर (भरूच जिला) तथा धंधुका (अहमदाबाद जिला) में बड़ी जनसभाओं को संबोधित किया। इन जनसभाओं में रिकार्ड संख्या में लोग उपस्थित थे, जो श्री नरेन्द्र मोदी के प्रेरक शब्दों को सुनने के लिए आए हुए थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस जब गुजरात में सत्ता में थी तब ना सिर्फ वह नाकाम रही, बल्कि प्रतिपक्ष के रूप में भी नाकाम रही है, जिसके कारण से वह आने वाले चुनावों में भी मात खाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष की भूमिका महत्वपूर्ण होती है, परन्तु वहां पर नकारात्मक राजनीति के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। फिर भी, पिछले 12 सालों में कांग्रेस ने केवल एक ही काम किया है, और वह है मोदी के लिए शब्दकोष में जितनी भी गालियां है उसका प्रयोग करना। लेकिन, श्री मोदी ने पुष्टि की कि गुजरात के लोग कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति को कभी भी कबूल नहीं करेंगे। उन्होंने स्वर्णिम गुजरात महोत्सव के दौरान कांग्रेस के रवैये को भी याद किया।

कांग्रेस का जिक्र करते हुए, श्री मोदी ने पूछा कि जब कोई अपने कार्यकर्ताओं का विश्वास नहीं जीत पाता है, तो वह गुजरात के लोगों का विश्वास कैसे जीतेगा? कांग्रेस की कहानी पर कि एक बारह साल के बच्चे ने पार्टी के उम्मीदवार से जनादेश छीन लिया, श्री मोदी ने कहा कि यहां तक कि एक 12 साल का बच्चा भी कांग्रेस को जनादेश देने को राजी नहीं है..!

वाइब्रेंट गुजरात में निवेश करने वालों को नोटिस भेजने से लेकर, सरदार सरोवर बांध के निर्माण में बाधाएं पैदा करने से गैस पाइप लाइन के अभिनव प्रयास के जरिए गुजरात को आगे बढ़ाने के प्रयासों में बाधा पैदा करने तक श्री मोदी ने व्यापक रूप से यू.पी.ए. तथा कांग्रेस की गुजरात विरोधी मानसिकता को सूचीबद्ध किया।

अपने भाषणों में श्री मोदी ने विभिन्न उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे कांग्रेस लोगों के साथ धोखा कर रही है, चाहे वह 2009 में 100 दिनों में महंगाई कम करने का अधूरा वादा हो या यदि कांग्रेस निर्वाचित होती है तो महाराष्ट्र के किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध करवाने का उनका अधूरा वादा। श्री मोदी ने गुजरात के लोगों से महात्मा गांधी के कांग्रेस को भंग करने के सपने को सच करने की अपील की।

श्री मोदी ने बताया कि पिछले 2 दिनों से श्री अहमद पटेल कह रहे हैं कि वे मुख्यमंत्री बनने में रुचि नहीं रखते और पूछा कि ऐसा कहने की तथा यह कहने के लिए गुजरात आने की जरूरत क्या थी? उन्होंने आगे कहा कि इसका मतलब यह होता है कि कांग्रेस तथा वे सभी जो कांग्रेस को विजयी बनाने के लिए इस समर में कूदे हैं, श्री अहमद पटेल को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, फिर भी कांग्रेस में लोगों को यह बताने का साहस नहीं है। श्री मोदी ने कहा कि भाजपा लोगों से कुछ नहीं छिपा रही है तथा साफ तौर पर कहती है कि उनका नेता कौन होगा, जबकि कांग्रेस इस मामले में चुप है।

उन्होंने गुजरात में विकास के लिए की गई पहलों के बारे में बात की, और पिछले एक दशक में जनजातीय समुदायों के लिए किये गए प्रयासों के बारे में भी बात की। श्री मोदी ने बताया कि किस तरह से पूरे विश्व ने धोलेरा की पहल को तथा इससे वहां के लोगों के जीवन में आए हुए बदलाव को ध्यान में लिया है।

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे 13 दिसबंर 2012 को बड़ी संख्या में आएं और मतदान करें। तेज गर्मी के बावजूद भी, सभी आयु वर्ग तथा समाज के विभिन्न वर्गों के लोग भाजपा तथा श्री मोदी को समर्थन देने के लिए मौजूद थे।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Bad loans decline: Banks’ gross NPA ratio declines to 13-year low of 2.5% at September end, says RBI report

Media Coverage

Bad loans decline: Banks’ gross NPA ratio declines to 13-year low of 2.5% at September end, says RBI report
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने श्री ओसामु सुजुकी के निधन पर शोक व्यक्त किया
December 27, 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वैश्विक वाहन उद्योग की प्रसिद्ध हस्ती श्री ओसामु सुजुकी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि श्री ओसामु सुजुकी के दूरदर्शी कार्यों ने गतिशीलता की वैश्विक धारणा को नया स्वरूप दिया है। उनके नेतृत्व में सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करते हुए नवाचार और विस्तार आगे बढ़ाते हुए एक वैश्विक कंपनी बन गई।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर अपने संदेश में कहा कि -

"वैश्विक ऑटोमोटिव उद्योग की महान हस्ती श्री ओसामु सुजुकी के निधन से बहुत दुख हुआ है। उनके दूरदर्शी कार्यों ने गतिशीलता के वैश्विक धारणा को नया स्वरूप दिया। उनके नेतृत्व में सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन एक वैश्विक वाहन शक्ति बन गई, जिसने चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करते हुए नवाचार और विस्तार को आगे बढ़ाया। उन्हें भारत से गहरा लगाव था और मारुति के साथ उनके सहयोग से भारतीय वाहन उद्योग बाजार में क्रांति आई।"

"श्री सुजुकी के साथ अपनी कई मुलाकातों की यादें मैंने संजोकर रखी हुई हैं और उनके व्यावहारिक और विनम्र दृष्टिकोण की दिल से प्रशंसा करता हूं। उन्होंने कड़ी मेहनत, बारीकियों पर सावधानीपूर्वक ध्यान और गुणवत्ता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का उदाहरण पेश किया। उनके परिवार, सहकर्मियों और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।"