अयोध्या में रामजन्मभूमि मंदिर में प्रभु श्री राम की पूजा-अर्चना करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की इस पावन नगरी में एक भव्य रोड शो किया। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "अयोध्यावासियों का हृदय भी प्रभु श्री राम जैसा विशाल है।"
इस दौरान प्रधानमंत्री का अभिवादन करने और भाजपा का उत्साहवर्धन करने के लिए कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने जोश के साथ 'भारत माता की जय' और 'मोदी-मोदी' के नारे लगाए। लोगों ने फूल बरसाते हुए पीएम का स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने भी पूरे उत्साह के साथ, कभी हाथ हिलाकर तो कभी दोनों हाथ जोड़कर, लगातार जनता के अभिवादन का जवाब दिया।