प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सचिन खिलारी को पेरिस पैरालंपिक खेल 2024 में पुरुषों की शॉटपुट एफ-46 स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर बधाई दी है।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने एक एक्स पोस्ट में कहा:
“सचिन खिलारी को #पैरालंपिक2024 में उनकी अविश्वसनीय उपलब्धि के लिए बधाई! शक्ति और दृढ़ संकल्प के उल्लेखनीय प्रदर्शन में, उन्होंने पुरुषों की शॉटपुट एफ-46 स्पर्धा में रजत पदक जीता है। भारत को उन पर गर्व है।"
#चीयर4भारत”
Congratulations to Sachin Khilari for his incredible achievement at the #Paralympics2024! In a remarkable display of strength and determination, he has won a Silver medal in the Men’s Shotput F46 event. India is proud of him. #Cheer4Bharat pic.twitter.com/JNteBI7yeO
— Narendra Modi (@narendramodi) September 4, 2024