प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस पैरालंपिक्स 2024 में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा में मनीष नरवाल के रजत पदक जीतने पर प्रसन्नता व्यक्त की।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर जारी एक पोस्ट में कहा:
'मनीष नरवाल की शानदार उपलब्धि। उन्होंने पुरुषों की पी1 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा में रजत पदक जीता। उनकी सटीकता, फोकस और समर्पण ने एक बार फिर गौरव बढ़ाया है। #Cheer4Bharat
A splendid achievement by Manish Narwal, as he wins the Silver in the P1 Men's 10m Air Pistol SH1 event. His precision, focus and dedication have once again brought glory. #Cheer4Bharat
— Narendra Modi (@narendramodi) August 30, 2024