वाराणसी नगरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो का स्वागत, अभूतपूर्व उत्साह और उमंग के साथ किया। कार्यक्रम की शुरुआत, प्रधानमंत्री द्वारा पंडित मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई।
जैसे ही उनका काफिला रोड शो के लिए निकला, लोगों की भारी भीड़; "हर-हर महादेव," "भारत माता की जय," और "मोदी-मोदी" के नारे लगाती हुई, अपने प्रिय नेता की एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़ी।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपनी भावनाओं को साझा करते हुए कहा, "रोड शो में आप सबसे जो अपनत्व और आशीर्वाद मिला है, वो अकल्पनीय और अतुलनीय है। मैं अभिभूत और भावविभोर हूं! आपके स्नेह की छांव में 10 वर्ष कैसे बीत गए, पता ही नहीं चला। तब मैंने कहा था कि मां गंगा ने मुझे बुलाया है। आज मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है।”
उत्साह और उल्लास से सराबोर काशी के इस जीवंत माहौल पर उन्होंने कहा, "बच्चों से बुजुर्गों तक और नारीशक्ति से मेरे युवा साथियों तक, सभी ने बढ़-चढ़कर जो भागीदारी की है, वह सदा के लिए मेरे हृदय-पटल पर अंकित रहेगी।”
जनता-जनार्दन का सेवक होने के नाते मेरा यही प्रयास रहा है कि काशीवासियों का जीवन और आसान हो। मुझे विश्वास है कि विकसित उत्तर प्रदेश के साथ-साथ विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में विकसित वाराणसी अपना अमूल्य योगदान देगी। बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से मैं भी उनकी काशी की सेवा में… pic.twitter.com/7R9cwyJDHA
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2024
कांग्रेस और इंडी गंठबंधन के दौर में अध्यात्म और आस्था की यह नगरी हमेशा उपेक्षा की शिकार रही थी, लेकिन हम दिव्य-भव्य काशी के संकल्प को लेकर रात-दिन काम कर रहे हैं। मेरे हृदय में बसे अपने इस संसदीय क्षेत्र के लिए एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल में मुझे और भी बहुत कुछ करना है। pic.twitter.com/eRACbnW7Me
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2024
बाबा विश्वनाथ की नगरी की देवतुल्य जनता-जनार्दन का नमन और वंदन!
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2024
आज मेरा रोम-रोम काशी के कण-कण का अभिनंदन कर रहा है। रोड शो में आप सबसे जो अपनत्व और आशीर्वाद मिला है, वो अकल्पनीय और अतुलनीय है। मैं अभिभूत और भावविभोर हूं! आपके स्नेह की छांव में 10 वर्ष कैसे बीत गए, पता ही नहीं… pic.twitter.com/FrzzjtlDNG