प्रधानमंत्री मोदी ने दहेज में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज से शुरू रो-रो नौका सेवा से हमारे देश के पर्यटन क्षेत्र को नया आयाम मिलेगा।
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दहेज-घोघा के बीच रो-रो नौका सेवा से इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को काफी लाभ मिलेगा। इससे आर्थिक और सामाजिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हम जल परिवहन को बढ़ावा देकर रसद की लागत को कम कर सकते हैं और घोघा-दहेज रो-रो नौका सेवा से तटीय पर्यटन में एक नया अध्याय शुरू होगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उद्योगों को तट से अधिक दूर नहीं होना चाहिए, इससे व्यवसाय करने में आसानी होगी और रसद लागत भी घटेगी। पीएम मोदी ने कहा कि सरकार विकास के दो प्रमुख स्तंभ बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी पर ध्यान दे रही है।
पीएम मोदी ने परिवहन प्रणाली के आधुनिकीकरण के बारे में बात करते हुए कहा कि संपूर्ण परिवहन ढांचा आधुनिक और एकीकृत होना चाहिए।
Our vision is ports for prosperity. India needs better ports and more ports: PM @narendramodi pic.twitter.com/VefsguqWTx
— PMO India (@PMOIndia) October 22, 2017
Without proper connectivity, the economic development of a nation slows down. Keeping this in mind we are focussing on ports infrastructure: PM @narendramodi pic.twitter.com/eT2Ddf9Of3
— PMO India (@PMOIndia) October 22, 2017
Our focus is on the blue economy. We see the blue economy as integral to our vision of a new India: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) October 22, 2017