प्रधानमंत्री मोदी ने एक साक्षात्कार में कहा कि एनडीए में नए लोगों को हम शामिल कर रहे हैं। 2014 में भी हम कई नए दलों को साथ लेकर आगे बढ़े। अभी मैं नाम नहीं ले सकता लेकिन कई दल जुड़ रहे हैं। शिवसेना की धमकी पर पीएम मोदी ने कहा कि हम सभी को साथ लेकर चलते हैं। हमने सभी को साथ जोड़ने की कोशिशें कीं। सभी फैसले हमारी सहमति से होते हैं। मैं मानता हूं कि राज्यों की अलग राजनीति होती है, हमारी इच्छा है कि साथी दल भी तरक्की करें। देशमें एक कल्चर है, जिसमें क्षेत्रीय हितों को स्वीकारना होगा, इसका महत्व मैं जानता हूं इसलिए भाजपा इन चीजों में ज्यादा सफल है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग भाजपा के साथ जुड़ते हैं, वे समृद्ध होते हैं। हमारा प्रयास हमेशा यह रहता है कि हमारे सहयोगी तरक्की करें। हमारा प्रयास सभी को साथ लेकर चलना है, और सभी की बात सुनना है। मैं क्षेत्रीय आकांक्षाओं को महत्व देने के लिए प्रतिबद्ध हूं।