प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि यूक्रेन से भारतीयों को निकालने से संबंधित ऑपरेशन गंगा पर बना एक नया वृत्तचित्र इस ऑपरेशन से संबद्ध विभिन्न पहलुओं के बारे में बेहद जानकारीपूर्ण होगा।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया:

“ऑपरेशन गंगा कितनी भी कठिन चुनौती के बीच हमारे लोगों के साथ खड़े होने के हमारे दृढ़ संकल्प को इंगित करता है। यह भारत की अदम्य भावना को भी दर्शाता है। यह वृत्तचित्र इस ऑपरेशन से संबद्ध विभिन्न पहलुओं के बारे में बेहद जानकारीपूर्ण होगा।”

  • Reena chaurasia September 02, 2024

    मोदी
  • Reena chaurasia September 02, 2024

    बीजेपी
  • Reena chaurasia August 30, 2024

    बीजेपी
  • Bp Tripathi October 18, 2023

    आदरणीय प्रधानमंत्री जी आपको बहुत-बहुत बधाई हो 370 से अधिक सीटें,प्राप्त,कर, 2024 में फिर भारतीय जनता पार्टी सरकार बनेगी अग्रिम सागर शुभकामनाओं के साथ बीपी त्रिपाठी सामाजिक कार्यकर्ता राष्ट्रवादी हिंदू मित्र दिव्यांगजन
  • Bp Tripathi September 24, 2023

    आदरणीय प्रधानमंत्री जी आपसे निवेदन है कि 2011 से निरंतर गुरुकुल ब्रह्मा आदर्श ग्रामीण शिक्षा समिति सीधी मध्य प्रदेश का प्रस्ताव विशेष विद्यालय के अनुदान हेतु मध्य प्रदेश शासन की एवं संस्था के साथ भेजा जाता रहा 2013-14 में सामाजिक न्याय मंत्रालय स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा स्वीकृत किया गया लेकिन आज तक अनुदान प्राप्त नहीं हुआ आपसे अनुरोध है कि सुमित द्वारा मंदबुद्धि बच्चों का विद्यालय संचालित किया गया है जिसका किराया 2 लाख से अधिक हो गया है भवन किराए से है किरयाना देने के कारण संस्था को परेशान किया जाता है कोरोना कल का किराया बकाया है आपसे निवेदन है कि संस्था को प्रधानमंत्री केयर फंड से अनुदान दिलाए जाने की कृपा करें यदि आपके द्वारा है सरकार किया जाएगा तो यह विशेष विद्यालय मंदबुद्धि सीधी जो जिला स्तर का मात्र एक विद्यालय है गुरुकुल ब्रह्मा आदर्श ग्रामीण शिक्षा समिति सीधी द्वारा संचालित है समिति को अनुदान प्राप्त होने पर यह समिति अच्छा कार्य करेगी नीति आयोग से रजिस्टर्ड भी है कृपया सहयोग प्रदान करने की अनुशंसा मैं करता हूं आशा विश्वास करता हूं कि आप इस संस्था को सहयोग प्रदान करेंगे बीपी त्रिपाठी प्रदेश अध्यक्ष भारतीय हिंदू परिषद मध्य प्रदेश
  • Bp Tripathi September 24, 2023

    हमारे देश के प्रधानमंत्री ने गरीबों कल्याण के लिए जिनके घर नहीं बने हैं उन्हें घर बनवाने के लिए पूर्ण सहयोग कर रहे हैं प्रधानमंत्री को बहुत-बहुत बधाई हो गुरुकुल ब्रह्मा दर्श ग्रामीण शिक्षा समिति सिमरिया सीधी विशेष विद्यालय का अनुदान आज तक प्राप्त नहीं हुआ है जिसमें मंदबुद्धि बच्चे पढ़ते हैं प्रधानमंत्री से निवेदन है कि प्रधानमंत्री केयर फंड से 40 लख रुपए की सहायता प्रदान करने की कृपा करें बीपी त्रिपाठी प्रदेश अध्यक्ष भारतीय हिंदू परिषद मध्य प्रदेश संरक्षक विश्व हिंदू रक्षा मंच मध्य प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष गौ रक्षा प्रकोष्ठ केसरिया हिंदू वाहिनी मध्य प्रदेश जिला अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता कल्याण समिति सीधी मध्य प्रदेश
  • RAJENDRAN MANICKAM August 29, 2023

    AMAZING the 🌎 World Ultimate Greatest LEADER our Permanent PM NaMoJi _With 💕 Love RAJA RAJENDRA Ji
  • Bp Tripathi August 28, 2023

    हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी जो सोचते हैं जो कहते हैं वह करते हैं यही कारण है कि भारत की 140 करोड़ जान था मोदी जी को और योगी जी को अमित शाह जी को पसंद करती है लेकिन सर्वाधिक मोदी जी को ही पसंद करते हैं मोदी जी पर भरोसा है 2024 में फिर प्रधानमंत्री बनेंगे हम सब ऊपर भरोसा करते हैं बीपी त्रिपाठी
  • Bp Tripathi August 19, 2023

    आदरणीय नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री की ऑपरेशन गंगा एक निश्चय ही सराहनी कम था जिससे ओपन में रहने वाले भारतीयों को छात्रों को निकालने का एक कार्यक्रम बनाया गया जो सराहनी कम था की सेवा केवल भारतीयों को बल्कि विश्व के विभिन्न देशों के जो छात्र एवं नागरिक फंसे थे उन सभी को भारतीय निकला प्रधानमंत्री के अदम्य साहस और ताकत का अंदाज तभी लगा विश्व को कि वास्तव में भारत का कोई प्रधानमंत्री है जो इतना शक्ति रखता है आज विश्व में भारत का नाम रोशन हो रहा है मैं आदरणीय मोदी जी को बधाई देता हूं लेकिन इसके साथ ही आगाह करना चाहता हूं यदि आप सामाजिक कार्यकर्ताओं को प्रत्येक जिले में नियुक्ति नहीं करेंगे तो मध्य प्रदेश आपके हाथ से चला जाएगा शिवराज सिंह चौहान की भूमिका अच्छी नहीं है मैं 2018 में ही शिवराज सिंह चौहान को हटाने को कहा था लेकिन आपने मेरी बात नहीं मानी परिणाम हुआ था कांग्रेस पार्टी सत्ता में आ गई यह बात दूसरी है कि जोड़-तोड़ की राजनीति में माही शिवराज सिंह चौहान ज्योतिरादित्य सिंधिया को तोड़कर के भाजपा मिल लिए और सरकार बना ली लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा इस बार कांग्रेस पार्टी डेड सबसे अधिक सिम पाने वाली है 150 सिम पाने वाली है और भाजपा अधिकतम 65 सिम तो सरकार कैसे बनेगी सरकार तो कांग्रेस की बनेगी लेकिन यह मोदी जी आप शिवराज सिंह को अभी हटा दें और मुख्यमंत्री किसी दूसरे को बना दें तो निश्चय ही सफलता मिल सकती है हर जिले में सामाजिक कार्यकर्ताओं की नियुक्ति करें यह भी जरूरी है मैं शिवराज सिंह का मित्र हूं मेरा उनसे कोई दुश्मनी नहीं है लेकिन कार्य जो है केवल घोषणा से नहीं चलता कुछ करने से चलता है बेरोजगारी बड़ी है भ्रष्टाचार बढ़ा है केवल बहनों को कुछ पैसा दे देने से लोग संतुष्ट नहीं होते कर्मचारी भी परेशान है जो पेंशन भोगी कर्मचारी हैं उन्हें केंद्र के बराबर महंगाई भत्ता नहीं मिल रहा है पेंशन भारी कर्मचारी भी परेशान है इसका प्रभाव चुनाव पर पड़ता है मैंने आपको कहा था कि कांग्रेस पार्टी का चुनाव चिन्ह जो हाथ का पंजा है चुनाव चिन्ह को बदल दिया जाए क्योंकि हसीन है मतदान केंद्र को प्रभावित करता है लेकिन आपने ऐसा नहीं किया पुनः मेरा सुझाव यदि आप मान लेते हैं तो भाजपा के बल्ले बल्ले हो जाएगी बीपी त्रिपाठी सामाजिक कार्यकर्ता राष्ट्रभक्ति लेखक राष्ट्रवादी हिंदू मित्र
  • Bp Tripathi July 02, 2023

    निश्चय ही प्रधानमंत्री जी द्वारा गंगा जी की सफाई का स्वच्छता का जो अभियान चलाया गया है एक सराहनीय कदम है बहुत-बहुत बधाई हो
Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Over 28 lakh companies registered in India: Govt data

Media Coverage

Over 28 lakh companies registered in India: Govt data
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने छत्रपति शिवाजी महाराज को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की
February 19, 2025

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने छत्रपति शिवाजी महाराज को आज उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।

श्री मोदी ने एक्स पर लिखा;

“मैं छत्रपति शिवाजी महाराज को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनकी वीरता और दूरदर्शी नेतृत्व ने स्वराज की नींव रखी, पीढ़ियों को साहस और न्याय के मूल्यों को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। वह हमें एक मजबूत, आत्मनिर्भर और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करते हैं।”

“छत्रपति शिवाजी महाराज यांच्या जयंतीनिमित्त मी त्यंना ब्याज करतो।

त्यांच्या मापाने और दूरदर्शन नेतृत्व करने वाले स्वराजयाची पयाभरानी केली, जमुळे अनेक पिद्यंना गंभीरता और न्यायाची मूल्य जापान्याची प्रेरणा मिळली. ते आपल्याला एक बलशाली, आत्मनिर्भर और समृद्ध भारत घ्वन्यासाथी प्रेरणा देत आहेत।”