Quoteप्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल प्रदेश में पर्यटन को विकसित करने पर बल दिया 
Quoteहिमाचल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हमारी सरकार हिमाचल में सर्वोत्तम सड़कें बनाने के लिए प्रतिबद्ध: प्रधानमंत्री 
Quoteहिमाचल प्रदेश के लोग कांग्रेस को इन चुनावों में सबक सिखाने के लिए तैयार हैं: प्रधानमंत्री मोदी 
Quoteपीएम मोदी ने कहा, हिमाचल में कांग्रेस के भ्रष्ट शासन के खिलाफ ‘तूफान’ उठ गया है
Quoteहम युवाओं के लिए कमाई, बुजुर्गों के लिए दवाई, और बच्चों के लिए पढ़ाई सुनिश्चित करेंगे: प्रधानमंत्री मोदी 
Quoteकांग्रेस और भ्रष्टाचार एक-दूसरे से कभी अलग नहीं हो सकते: कुल्लू में प्रधानमंत्री मोदी 
Quoteविश्व पटल पर भारत को मिल रहा सम्मान देश के 125 करोड़ भारतीयों की वजह से है: प्रधानमंत्री मोदी 
Quoteहिमाचल प्रदेश के लोग न सिर्फ बीजेपी को चुनने के लिए बल्कि भ्रष्ट कांग्रेस सरकार को दंडित करने के लिए भी मतदान करेंगे: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज हिमाचल प्रदेश के ऊना, पालमपुर और कुल्लू में तीन जनसभाओं को संबोधित किया। तीनों स्थानों पर प्रधानमंत्री को सुनने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। उन्होंने ऊना को गुरुओं की भूमि, पालमपुर को देवी-देवताओं की नगरी और कुल्लू को बिजली महादेव की धरती कहकर संबोधित किया और कहा कि मैं यहां आकर स्वयं को सौभाग्यवान समझता हूं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हिमाचल का भाग्य और भव्यता को निर्धारित करने के लिए इस बार का चुनाव हो रहा है। श्री मोदी ने लोगों से 9 नवंबर को रिकॉर्ड मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव कोई पार्टी नहीं, बल्कि जनता-जनार्दन लड़ रही है। श्री मोदी ने कहा, ''यहां की जनता-जनार्दन कांग्रेस की सल्तनत को उखाड़ फेंकने के लिए चुनाव लड़ रही और यहाँ हवा का रूख साफ बता रहा है कि ऐसा ही होने वाला है।‘’

|

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में भ्रष्टाचार को खत्म करने का लक्ष्य लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं और इसमें जनता का साथ आवश्यक है। उन्होंने कहा कि गैस सब्सिडी के नाम पर हजारों करोड़ का घोटाला चल रहा था, लेकिन सरकार के प्रयास से 57 हजार करोड़ रुपये बचाए जा सके हैं। श्री मोदी ने कहा कि सामान्य लोगों की आशा-आकांक्षा को पूरा करना ही उनकी सरकार का उद्देश्य है। उन्होंने कहा, ''बच्चों को पढ़ाई, नौजवानों को कमाई, बुजुर्गों को दवाई सहज रूप से उपलब्ध हो सके, वे ऐसी व्यवस्था करना चाहते हैं।''

हिमाचल प्रदेश में कनेक्टिविटी की आवश्यकता बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि रेल-वे, रोड-वे और एयर-वे के विकास पर ध्यान दिया जा रहा है। श्री मोदी ने हिमाचल में टूरिज्म की असीमित संभावनाओं का उल्लेख करते हुए कहा, ''टूरिज्म ऐसा उद्योग है जिसमें बिना पूंजी के ही गरीब से गरीब व्यक्ति भी कमाई कर सकता है और सरकार इसके विकास के लिए प्रतिबद्ध है।''

|

प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली में उनकी सरकार बनने के बाद कार्य संस्कृति और सोच में बड़ा बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि पूर्व की तुलना में दोगुनी गति से रेलवे लाइन बिछाई जा रही है, रेलवे लाइनों के दोहरीकरण और राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण में भी तेजी आई है। श्री मोदी ने कहा कि ऊना शिक्षा का धाम बन रहा है। यहां नये आईआईटी और एम्स बनने से लोगों की सुविधाएं बढ़ेंगी।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘’विकास वह जड़ी-बूटी है जो सभी समस्याओं का समाधान करती हैं, विकास पर चर्चा होनी चाहिए।‘’ श्री मोदी ने कहा, ''हमारे देश का भविष्य एक ही बात पर निर्भर करता है कि हम विकास को प्राथमिकता कैसे दें, चारों दिशाओं में विकास का लाभ कैसे पहुंचाएं, विकास हमारे युवा पीढ़ी के सपनों का मार्ग कैसे बने।''

प्रधानमंत्री ने कहा कि जीएसटी लागू करने के बाद शुरुआती समय में कुछ दिक्कतें रह गई थीं, जिसे दूर कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि जो समस्याएं रह गई हैं, उसके लिए आगामी 9 और 10 नवंबर को जीएसटी काउंसिल की बैठक होने वाली है, जिनमें बाकी दिक्कतों को दूर कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या का समधान उनके सभी स्टेक होल्डर्स की राय लेकर की जा रही है।

|

भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि नोटबंदी के कारण 3 लाख से अधिक फर्जी कंपनियों का पता लगाया गया और उनपर ताले जड़ दिए गए। उन्होंने कहा कि शुरुआती दौर में ही पांच हजार कंपनी की जांच की गई जिनमें चार हजार करोड़ रुपयों के हेर-फेर की बात पता चली है। श्री मोदी ने कहा कि सरकार बेनामी संपत्ति इकट्ठा करने वालों के विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई करेगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पालमपुर आर्थिक गतिविधियों का केंद्र है और इसके विकास को लेकर सरकार कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता के पास एक और अवसर है जब वह दिल्ली की मोदी सरकार और हिमाचल की धूमल सरकार के डबल इंजन से प्रदेश के विकास की गति को बढ़ा सकती है।

श्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों के साथ मध्यम वर्ग के लोगों के हितों का भी ध्यान रख रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के 14 हजार परिवारों समेत देश में चार करोड़ परिवारों को नि:शुल्क बिजली कनेक्शन मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने स्वतंत्रता के 70 वर्षों के बाद भी करोड़ों लोगों के बेघर होने पर पीड़ा जताते हुए कहा,  ''हम 2022 तक हिन्दुस्तान के हर परिवार को उनका अपना घर देंगे।''

|

 

|
|

प्रधानमंत्री ने कहा कि यूरिया को नीम कोटिंग करवाकर कालाबाजारी रोकी गई, वहीं प्रदेश के किसानों के हित में पेय उत्पाद बनाने वाली कंपनियों को पांच प्रतिशत फलों का रस मिलाने की अनिवार्यता तय कर दी गई है। उन्होंने कहा कि राज्य से खनन माफिया, वन माफिया, ड्रग्स माफिया, टेंडर माफिया और ट्रांसफर माफिया को जड़ से खत्म कर दिया जाएगा।

|

 

|

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश के सवा सौ करोड़ लोगों की शक्ति के कारण हिंदुस्तान का पूरी दुनिया में जय-जयकार हो रहा है। श्री मोदी ने कहा कि हिमाचल के पास नया इतिहास रचने का अवसर है और प्रदेश की जनता तीन चौथाई बहुमत देकर इस अवसर का लाभ उठाए। श्री मोदी ने कहा, ''एक बार आप मजबूत सरकार बनाइए तो आपको पता चलेगा कि सरकार के निर्णय करने की शक्ति और सामर्थ्य कितनी होती है।‘’

 

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
How has India improved its defence production from 2013-14 to 2023-24 since the launch of

Media Coverage

How has India improved its defence production from 2013-14 to 2023-24 since the launch of "Make in India"?
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
PM speaks with HM King Philippe of Belgium
March 27, 2025

The Prime Minister Shri Narendra Modi spoke with HM King Philippe of Belgium today. Shri Modi appreciated the recent Belgian Economic Mission to India led by HRH Princess Astrid. Both leaders discussed deepening the strong bilateral ties, boosting trade & investment, and advancing collaboration in innovation & sustainability.

In a post on X, he said:

“It was a pleasure to speak with HM King Philippe of Belgium. Appreciated the recent Belgian Economic Mission to India led by HRH Princess Astrid. We discussed deepening our strong bilateral ties, boosting trade & investment, and advancing collaboration in innovation & sustainability.

@MonarchieBe”