प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 अक्टूबर को बिहार के सासाराम और औरंगाबाद जिलों में दो विशाल रैलियों को संबोधित किया। दोनों रैलियों में प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि बिहार को अब विकास की ज़रूरत है और केवल भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार राज्य के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा कर सकती है। उन्होंने जद(यू)-राजद-कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि यह ‘महास्वार्थबंधन’ है।
रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जद(यू)-राजद-कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने पिछले साठ वर्षों में बिहार राज्य का विकास करने के लिए कुछ भी नहीं किया है। श्री नरेन्द्र मोदी ने मतदाताओं से आग्रह किया कि वे उनलोगों से प्रश्न पूछें जो बिहार के लोगों के बारे में सोचने के बजाय केवल अपने राजनीतिक लाभ के बारे में सोचते रहे। श्री नरेन्द्र मोदी ने आगे कहा कि मतदाताओं ने उन लोगों को दंडित करने का मन बना लिया है जिन्होंने बिहार को बर्बाद किया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इन लोगों ने जाति और वोट बैंक की राजनीति के आधार पर राज्य को विभाजित कर दिया। उन्होंने बिहार में बढ़ते अपराध दर का उल्लेख करते हुए स्थिति के प्रति गंभीर चिंता व्यक्त की।
श्री नरेन्द्र मोदी ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद को ललकारते हुए कहा कि वो बड़े-बड़े वादे करने के बजाय लोगों को बताएं कि वे इस बार का चुनाव क्यों नहीं लड़ सकते।। प्रधानमंत्री ने नीतीश कुमार और जद (यू) पर निशाना साधते हुए कहा, “एक ऐसे नेता हैं जिनका अहंकार उन्हें महंगा पड़ गया। उन्होंने एक दलित के बच्चे का अपमान करने का पाप किया था। उन्होंने एक दलित को धोखा दिया।”
श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि बिहार के युवाओं को रोजगार और गांवों में 24/7 बिजली आपूर्ति की जरूरत है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “2010 के चुनावों में कुछ लोगों ने इस वादे के साथ वोट माँगा था कि वे बिहार के हर गांव में बिजली उपलब्ध कराएंगे और अगर वे वादे को पूरा नहीं करते हैं तो वे 2015 में वोट मांगने नहीं आएंगे लेकिन इसके बावजूद वे चुनाव लड़ रहे हैं।”
श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि बिहार अब और ‘जंगल-राज’ बर्दाश्त नहीं कर सकता, बिहार को ‘विकास-राज’ की जरुरत है। उन्होंने आगामी चुनाव में बिहार के लिए राजग सरकार के विकास एजेंडे का उल्लेख किया। प्रधानमंत्री ने बिहार के विकास के लिए केंद्र सरकार द्वारा घोषित 1.65 लाख करोड़ रुपये के पैकेज के विभिन्न पहलुओं के बारे में भी बताया। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘जन-धन योजना’ और ‘मुद्रा बैंक’ आदि का उल्लेख करते हुए कहा कि किस तरह केन्द्र सरकार की नीतियां और योजनाएं राज्य में गरीबों का जीवन बदलने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजग सरकार गरीबों को साहूकारों के दुष्चक्र से मुक्त कराने और उन्हें सशक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।
श्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के लोगों से आग्रह किया कि वे बिहार की प्रगति के लिए राज्य चुनाव में दो-तिहाई बहुमत के साथ भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार चुनें। रैलियों में विभिन्न पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।