मुख्यमंत्री का जापान दौरा : चौथा दिन
जेट्रो सेमीनार में पहुंचे 100 जापानी कंपनियों के वरिष्ठ संचालक
ओसाका : जापान की 100 जितनी नामी वित्तीय
बैकिंग कंपनियों के साथ राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस
नरेन्द्र मोदी भारत का भविष्य : एईची गवर्नर का बयान
कोबे में इंडियन गुजराती कम्यूनिटी द्वारा मुख्यमंत्री का अभिवादन
गुजरात जापान के सामथ्र्य को पूरा अवसर देगा,दुनिया को इसकी प्रतीति भी करवाएगा : श्री मोदी
नई वाइब्रेंट टैक्सटाइल पॉलिसी जल्द ही घोषित की जाएगी
..........................
मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जापान दौरे के अंतर्गत आज गुरुवार को ओसाका और नगोया में राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस और जेट्रो के तीसरे सेमीनार में संकल्प जताया कि जापान और गुजरात परस्पर विश्वास को ऐसी ऊंचाई पर ले गए हैं जो एशिया और भारत के लिए समग्र आर्थिक क्षेत्र की नई मिसाल कायम करेंगे। गुजरात बिजनेस प्रतिनिधिमंडल के साथ जापान के दौरे पर गए मुख्यमंत्री ने कहा कि जापान में सभी स्थलों पर जो अभूतपूर्व सम्मान-सत्कार की अनुभूति हुई है जो इस सच्चाई को साबित करती है कि जापान और गुजरात के संबंध एक आर्थिक सहभागिता की नई ताकत की अनुभूति विश्व को करवाएंगे। मुख्यमंत्री ने आज नगोया (एईची) प्रांत में जेट्रो के इन्वेस्टमेंट सेमीनार से अपने व्यस्त कार्यक्रमों की शुरुआत की और पूरे दिन के दौरान नगोया, ओसाका और कोबे प्रांत का दौरा किया।नगोया के इन्वेस्टर्स सेमीनार में 100 से ज्यादा कंपनी संचालकों ने मुख्यमंत्री के व्यापार आमंत्रण को जबरदस्त समर्थन दिया। पिछले पांच ही वर्ष में गुजरात और जापान के बीच विश्वास का एक ऐसा पारिवारिक सा सेतु बना है कि जापान जैसा विकसित और समृद्घ राष्ट्र भारत के पश्चिम क्षेत्र के छोटे से प्रांत गुजरात के आकर्षण से प्रभावित हो गया है। गुजरात के विकास की दुनिया में अनोखी पहचान और साख स्थापित हुई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पारदर्शी नीतियों, प्रो-एक्टिव-प्रो-पीपुल गुड गवर्नेंस, स्किल एंड टेलेंटेड पीसफुल मैन पावर और पर्यावरणलक्षी विकास के लिए जापानी-गुजराती संस्कृतियों का समन्वय करने की प्रतिबद्घता से गुजरात में जापानी स्वयं को होमली फील करेंगे। जापान सरकार और जापान एक्सटर्नल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन, जेट्रो सहित जापान की जनता के गुजरात पर बरसाए गए अपार स्नेह भाव के लिए मुख्यमंत्री ने आभार जताया।गुजरात की भूमि स्वयं एक गारंटी है- समृद्घि के अवसर की। इसका उल्लेख करते हुए श्री मोदी ने जापान के चार दिवसीय प्रवास में जेट्रो के तीन सेमीनारों, एक राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस, जापान सरकार के सात मंत्रियों के साथ बैठक सहित 44 जितने कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। 2000 से ज्यादा कंपनियों, उद्योगपतियों, वित्त, बैंकिंग कंपनी के पदाधिकारियों से मिलने की घटना को अपना सौभाग्य करार देते हुए श्री मोदी ने कहा कि, इस प्रवास से जापान अब हिन्दुस्तान के बारे में भागीदारी पर विचार करेगा तो उसके मन में गुजरात केंद्रबिंदु होगा।
श्री मोदी ने कहा कि गुजरात जिस गति से उद्योग, कृषि और इंजीनियरिंग, मैन्युफेक्चरिंग सेक्टर के साथ 40 जितने भूभाग वाले डीएमआईसी प्रोजेक्ट, धोलेरा एसआईआर, दहेज स्मार्ट सिटी और जापानी इंडस्ट्रीयल जोन के साथ ही ईको कोस्टल सिटी के विश्वस्तरीय प्रोजेक्ट में छलांग लगा रहा है। ऐसे में, टेलेंटेड स्किल मैन फोर्स की आवश्यकता पूर्ण करने के लिए दो वर्ष में 3 लाख जितने स्किल टेक्निकल कौशल्य वाले युवा तैयार करने का आयोजन किया गया है।
ओसाका : फाइनेंस-बैंकिंग संस्थाओं के साथ फलदायी राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस वाइब्रेंट टेक्सटाइल पॉलिसी घोषित की जाएगीआइए, गुजरात! गुजरात आप के सामथ्र्य को साकार करने में सक्षम है : जापान को मुख्यमंत्री का आह्वान।
ओसाका में मिजुहो कॉर्पोरेट बैंक आयोजित अग्रणी फाइनेंस और बैंकिंग क्षेत्र की 16 जितनी कंपनियों और इंडस्ट्रीज संचालकों के साथ मुख्यमंत्री की राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस आज शाम आयोजित की गई।
मुख्यमंत्री ने जापान को गुजरात की भूमि पर अपनी शक्ति और सामथ्र्य की पूरी ताकत का अवसरों द्वारा दुनिया को अनुभूति कराने का आह्वान किया। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि, आइए गुजरात, गुजरात आपके सामथ्र्य को साकार करने में पूरी तरह सक्षम है। इसकी प्रतीति कीजिए।
ओसाका में दो घंटे चली इस राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में 16 जितनी फाइनेंस-बैंकिंग की जापानी कंपनियों के वरिष्ठ संचालकों ने श्री मोदी के साथ वन-टू-वन बैठक की। टेक्सटाइल सेक्टर में गुजरात की तरह ओसाका भी अग्रसर है। इसके समक्ष मुख्यमंत्री ने गुजरात में नई तैयार हो रही वाइब्रेंट टेक्सटाइल पॉलिसी और फार्म-फाइबर-फैब्रिक-फैशन-फॉरेन की 5-एफ फार्मूला आधारित टेक्सटाइल पार्क की पॉलिसी का लाभ लेने का टेक्सटाइल सेक्टर के उद्योगपतियों को आमंत्रण दिया।
मुख्यमंत्री ने वर्ष 2007 और 2012 के उनके जापान दौरे की तुलना करते हुए कहा कि, 2007 में व्हाय गुजरात के बारे में पूछताछ और जिज्ञासाएं हुआ करती थी, लेकिन आज पांच वर्ष बाद जापान कह रहा है- व्हाय नॉट गुजरात। हर सप्ताह एक जापानी कंपनी का प्रतिनिधिमंडल गुजरात सरकार के साथ नए प्रोजेक्ट पर चर्चा करने गुजरात पहुंचता है। वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में तीन-तीन बार जापान पार्टनर कंट्री बना है, जो यह दर्शाता है कि जापान और गुजरात के संबंध किस नए परिमाण पर पहुंचे हैं।
मुख्यमंत्री ने जापान के उद्योग-वाणिज्य, वित्त और बैंकिंग कंपनियों के संचालकों को प्रेरक सुझाव देते हुए कहा कि एक तटस्थ तुलना करने के लिए विविध पैरामीटर्स तय करके और भारत के तमाम राज्यों का रैंकिंग कर जापानी कंपनियां अपना निर्णय बता सकती हैं। गुजरात सभी पैरामीटर्स की कसौटी में से सफल होने में सक्षम है। जापान ने पांच वर्ष में इसे महसूस किया है। आधुनिक प्रतियोगिता के युग में उद्योग-प्रोजेक्ट स्थापित करने के लिए आवश्यक सभी सुविधाएं गुजरात में उपलब्ध हैं।नगोया : विश्वप्रसिद्घ टोयोटा जापान कंपनी का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला : गुजरात के लिए रुचि दर्शायी
जापान की विश्वप्रसिद्घ टोयोटा कार मैन्युफेक्चरिंग कंपनी के प्रतिनिधिमंडल ने आज नगोया में मुख्यमंत्री श्री मोदी से मुलाकात की। टोयोटा जापान के एडवाइजर डाटो अकीरा ओकाबे और जनरल मैनेजर माकोटा सासागुरा ने टोयोटा कंपनी के भारत में कार्यरत प्रोजेक्ट और भविष्य के विस्तृतिकरण की रूपरेखा पेश की।
गुजरात एशिया का ऑटो हब बन रहा है, इसकी सिलसिलेवार जानकारी उन्होंने श्री मोदी से हासिल की और गुजरात के लिए अपनी रुचि दर्शायी। जापान कोवाका कंपनी गुजरात के अदाणी समूह के साथ बिजनेस पार्टनर बनी है। इसके प्रतिनिधिमंडल ने गुजरात में एडवांस जनरल मेडीकल सेंटर स्थापित करने का प्रस्ताव रखा।
मोदी फ्यूचर ऑफ इंडिया : एईची गवर्नर
नगोया में एईची प्रीफेक्चर प्रांत के गवर्नर ही डेकी ओहमुरा ने मुख्यमंत्री के सम्मान में आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री श्री मोदी को भारत का भविष्य करार दिया और कहा कि एईची और गुजरात प्रांत के बीच काफी साम्यताएं हैं। मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे यह गवर्नर घायल थे, इसके बावजूद वह हांगकांग से विशेष तौर पर श्री मोदी से मिलने पहुंचे थे।
मुख्यमंत्री ने एईची प्रांत और गुजरात की साम्यता का शक्ति में रूपांतरण करने के सेतु निर्माण पर गवर्नर के साथ फलदायी परामर्श किया। उन्होंने कहा कि जापान की टेक्नोलॉजी और गुजरात के टेलेन्ट का समन्वय हो, तो नई आर्थिक शक्ति की ऊर्जा बनेगी जो मानव जाति के लिए उपकारक साबित होगी।
जेट्रो-नगोया आयोजित मुख्यमंत्री के अभिवादन समारोह में गुजरात जैसे मैन्युफेक्चरिंग क्षेत्र में अग्रसर राज्य के साथ नगोया को विकास में भागीदार बनने की प्रेरणा प्राप्त हुई है क्योंकि जापान में नगोया भी आधुनिक मैन्युफेक्चरिंग हब के तौर पर उभर रहा है। श्री नरेन्द्र मोदी का अभूतपूर्व सत्कार नगोया के उद्योग संचालकों ने ऐसे शब्दों के साथ किया।दोपहर बाद मुख्यमंत्री के नेतृत्व में गुजरात का प्रतिनिधिमंडल नगोया से बुलेट ट्रेन का सफर कर ओसाका पहुंचा था और ओसाका में जापान की फाइनेंस-बैंकिंग कंपनियों के साथ राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस की।
कल शुक्रवार को मुख्यमंत्री गुजरात के प्रतिनिधिमंडल के साथ कोबे पोर्ट का निरीक्षण दौरा करेंगे। आज गुरुवार रात इंडियन गुजराती कम्यूनिटी की ओर से श्री मोदी का सत्कार समारोह आयोजित किया गया।