"Shri Narendra Modi shares his vision of women empowerment on his Linkedin profile"
"Shri Modi has elaborated upon tangible initiatives to ensure economic freedom for the women"

On Linkedin, Narendra Modi posts about his vision of women empowerment

सुशासन और विकास के लिए उनके विचारों के अनुकूल महिला सशक्तिकरण पर की श्री नरेन्द्र मोदी के विजन को अपने भाषणों के दौरान अक्सर उनके द्वारा साझा किया गया है और हाल ही में अपने लिंक्डइन प्रोफ़ाइल में भी उन्होंने अपने इस विजन को पोस्ट किया गया है।

महिलाओं की शक्ति को पहचानने और विकास के साथ उन्हें जोड़ने के अपने विचार की पुष्टि करते हुए श्री मोदी ने महिलाओं के लिए आर्थिक स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के लिए ठोस पहल करने की, जिससे राष्ट्र निर्माण में उन्हें शामिल किया जा सके, सविस्तार चर्चा की है।

युवा लड़कियों की साक्षरता सुनिश्चित करने और महिलाओं की क्षमता का उपयोग करने के लिए कृषि क्षेत्र में प्रौद्योगिकी शुरू करने के साथ बात शुरू करके, उन्हें निर्णय लेने में हितधारक बनाकर सक्षम करने और उन्हें राजनीति में एक सही मौका देने तक, श्री मोदी ने महिला सशक्तीकरण के विभिन्न पहलुओं पर एक विस्तार से अपने विचार प्रस्तुत किए हैं जो सही में महिला सशक्तिकरण के लाने के इर्द-गिर्द केंद्रित है। इस क्षेत्र में गुजरात की सफलता के तथ्यों के समर्थन के साथ, श्री मोदी ने प्रभावी ढंग से यह बात सामने रखी है कि एक आधुनिक भारत के निर्माण के लिए, हमें हमारी महिलाओं पर गर्व करने की जरूरत है। महिलाओं के सशक्तिकरण के बारे में श्री मोदी के आश्वासनकारी विचारों को ज्यादा पढ़ने के लिए (यहाँ ) क्लिक करें।

प्रौद्योगिकी के एक उत्साही प्रशंसक श्री नरेन्द्र मोदी 18 मार्च 2014 से लिंक्डइन पर सक्रिय हैं , और राष्ट्र को आगे ले जाने में आईसीटी (ICT) की भूमिका पर अपने विचार साझा किए और भाजपा- घोषणा पत्र (Manifesto) में भविष्यगामी और समावेशी भाजपा के सार से लोगों को अवगत कराया है।

लिंक्डइन पर श्री मोदी को फौलो करने के लिए in.linkedin.com/in/narendramodi पर जाएं।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Indian Toy Sector Sees 239% Rise In Exports In FY23 Over FY15: Study

Media Coverage

Indian Toy Sector Sees 239% Rise In Exports In FY23 Over FY15: Study
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 4 जनवरी 2025
January 04, 2025

Empowering by Transforming Lives: PM Modi’s Commitment to Delivery on Promises