अब आप भी फेसबुक के माध्यम से गुजरात राज्य के ब्रांड एम्बेसेडर की भूमिका निभा सकते हैं और गुजरात की विरासत और विकास को आकार दे सकते हैं। इसके लिए एक खास फेसबुक एप्लीकेशन तैयार की गई है, जिसकी सहायता से आप पिछले ११ वर्ष में गुजरात द्वारा लगाई गई विकास की छलांग के बारे में रोचक बातें और विचार शेयर कर सकते हैं।
यह बातें लिखने के लिए आपको एप्लीकेशन की मदद भी मिलेगी। ‘राइट योअर स्टोरी’ विभाग में आप विकास के किसी भी क्षेत्र के संबंध में अपनी बात पेश कर सकेंगे जबकि ‘बिल्ड स्टोरीज’विभाग में विकास के ६ क्षेत्रों- पर्यटन, ऊर्जा क्षेत्र, गुजरात की सफलता, आदिजाति विकास, विशेष शिक्षा, कृषि और महिला विकास विषय पर अपनी बात लिख सकते हैं।‘बिल्ड योअर स्टोरीज’ एक अनोखा फीचर है, जिसमें विकास के संबंध में कई बातें पहले से रखी गई हैं। यूजर इसमें अपनी तरह से सुधार कर सकते हैं। फेसबुक एप्लीकेशन के माध्यम से लोगों को अनोखे ढंग से शामिल किया जा सकेगा। इसके माध्यम से लोग न सिर्फ अपनी बातें शेयर कर सकेंगे बल्कि उनके योगदान के लिए पुरस्कार भी पा सकेंगे। गुजरात के विकास के संबंध में उपयोगी विचार पेश करने का अवसर भी लोगों को मिलेगा। अपने आइडियाज पेश करने वाले लोगों में से चार विजेताओँ का चयन करके उनको सीधे श्री नरेन्द्र मोदी के साथ अपनी बात शेयर करने का अवसर मिलेगा। श्री नरेन्द्र मोदी दुनिया भर के अपने प्रशंसकों के साथ संवाद करने के लिए आधुनिक टेक्नोलॉजी और सोशल मीडिया का सुन्दर उपयोग करते आए हैं। श्री मोदी मई, २००९ में फेसबुक पर आए थे और आज उनके १ मिलियन से भी ज्यादा फैन हैं। श्री मोदी इस माध्यम का सक्रिय रूप से उपयोग करते आए हैं और लोगों को गुजरात की विकासगाथा बतलाने तथा त्योहारों के दौरान लोगों को शुभकामनाएं देने के लिए इसका उपयोग करते आए हैं। फेसबुक के साथ ही श्री मोदी ट्विटर पर भी सक्रिय रहे हैं। ट्विटर पर उनके १ मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं। अपने ब्लॉग वह स्वयं ही लिखते हैं और उनके यू ट्यूब चैनल पर लोग उनके ढेरों वीडियो और भाषण देख सकते हैं। इस वर्ष ३१ अगस्त को श्री मोदी गुगल प्लस हैंगआउट के माध्यम से लोगों के साथ वार्तालाप करने वाले सर्वप्रथम भारतीय नेता बनें। उनके इस हैंगआउट को भारी सफलता मिली और दुनिया भर के ११६ देशों के लोगों ने इसे निहारा। भारत में यह अब तक का सबसे बड़ा गुगल प्लस हैंगआउट था।