श्री नरेन्द्र मोदी ने आज हिमाचल प्रदेश के सुजानपुर में भाजपा की परिवर्तन रैली में जुटी समर्थकों की भारी भीड़ को संबोधित करते हुए हिमाचल प्रदेश के समक्ष उपस्थित चुनौतियों का जिक्र किया और कहा कि कांग्रेस का अहंकार इस समय सातवें आसमान पर है जिसके कारण देश बर्बाद हो रहा है.
भाजपा के लिए हिमाचल के लोगों से समर्थन की मांग करते हुए श्री मोदी ने कहा कि, “राजग केंद्र में अगली सरकार गठित करेगा और हमारा एजेंडा नेशनल डेवलपमेंट अलायन्स है.” उन्होंने जनता से भाजपा के लिए वोट देने और बांटने की राजनीती की बजाय विकास की राजनीती करने के समर्थन की अपील की.
उन्होंने कांग्रेस पार्टी के बढ़ते अहंकार और जनता के समक्ष जरूरी मुद्दों जैसे महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के प्रति कांग्रेस पार्टी के उदासीन रवैये की आलोचना की. श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेता देश भर में घूम कर बड़े बड़े महापुरुषों का जिक्र कर रहे हैं लेकिन महंगाई की चर्चा नहीं करते हैं. वे जनता से यह यह नहीं कह पा रहे हैं कि उनके द्वारा महंगाई कम करने का वादा करने के बाद भी वे महंगाई कम करने में असफल साबित हुए हैं.
उन्होंने कांग्रेस की उस सोच और मानसिकता की निंदा की जिसके तहत कांग्रेस राजनीती को व्यापार और पेशा मानती है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए राजनीति राष्ट्रभक्ति और जनसेवा का माध्यम है. श्री मोदी ने कहा कि बीजेपी में मेम्बरशिप नहीं बल्कि रिलेशनशिप होती है, खून के रिश्ते होते हैं जो पीढ़ियों तक निभाये जाते हैं.
कांग्रेस द्वारा जहर की खेती की प्राथमिकता पर बोलते हुए श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि “देश भली भांति जानता है कि जहर की खेती कौन कर रहा है” कांग्रेस सरकार की भाजपा के प्रति घृणा और भाजपा को नीचा दिखाने के लिए कांग्रेस द्वारा अपनाये जाने वाली रणनीति पर बोलते हुए श्री मोदी ने कहा कि “एक बार केरल के एक नेता ने उनकी तारीफ़ कर दी तो उनको पद से हटा दिया गया. केरल के एक मंत्री मुझसे मिले तो उनको भी पद से हाथ धोना पड़ा. नफरत और घृणा की यह लोकतंत्र के लिए अच्छी नहीं है. कांग्रेस एक वंशवादी पार्टी है और यह एक लोकतांत्रिक पार्टी होने के विपरीत है,” said Shri Modi.
भ्रष्टाचार रूपी बुराई से निपटने की जरूरत पर बल देते हुए श्री मोदी ने कहा कि इस देश को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए हमें इस देश को भ्रष्ट लोगों से मुक्त करना होगा. प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के एक वक्तव्य को उद्धृत करते हुए कहा कि पैसे पेड़ पर नहीं उगते हैं. हिमाचल के कांग्रेसी मुख्यमंत्री का उदहारण देते हुए श्री मोदी ने कहा कि उनकी संपत्ति पिछले 3 साल में 14 गुना बढ़ गई है, जिसका जिक्र खुद मुख्यमंत्री द्वारा चुनाव में दिए गए एफिडेविट में है. प्रधानमंत्री कहते हैं कि पैसे पेड़ पर नहीं उगते हैं लेकिन आपके ही मुख्यमंत्री पेड़ों की कमाई से 14 गुना अमीर कैसे बन गए ?
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार के तहत जितने भी दूरसंचार मंत्री रहे हैं, उनमें से सभी किसी न किसी न घोटाले या भ्रष्टाचार में संलिप्त पाए गए हैं. कांग्रेस अपने आप को कब तक बचायेगी. कांग्रेस इस देश में भ्रष्टाचार की जननी है. श्री मोदी ने पुछा कि अगर कांग्रेसी भ्रष्ट नहीं हैं तो उन्हें विदेशों में जमा काले धन को देश में लाये जाने में क्या समस्या है ? क्योंकि विदेशों में जमा काला धन कांग्रेसियों का है जो कि उन्होंने इस देश की जनता से लूटा है. इसलिए कांग्रेस इस मामले में कुछ भी पहल नहीं करना चाहती.
श्री मोदी ने कहा कि वे खुद भ्रष्टाचार के सख्त खिलाफ हैं. “मैं किसके लिए भ्रष्टाचार करूँगा, मेरे आगे-पीछे कोई नहीं है, यह तन और मन राष्ट्र के लिए समर्पित कर दिया है”
उन्होंने हिमाचल की जनता से पुछा क्या उन्हें सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी पर विश्वास है अगर नहीं तो वे क्यों इस सरकार को झेल रहे हैं. सरकार चलाने के लिए जनता के विश्वास की जरूरत होती है. श्री मोदी ने कहा कि शायद यह ऐसी पहली सरकार है जिसके ऊपर जनता का भार्सोया नहीं है.
किसानों की समस्याओं का जिक्र करते हुए श्री मोदी ने कहा कि जब वाजपेयी जी की सरकार थी तब किसानों को सेब की फसल का पूरा दाम मिलता था. लेकिन आज किसानों का शोषण किया जा रहा है, उनको बकाये का भुगतान नहीं किया जा रहा है. श्री मोदी ने कहा कि राष्ट्र की विकास यात्रा में बदलाव तथा नीति निर्माताओं को चीजों को देखने के नजरिये में बदलाव की जरूरत है. एक स्थान विशेष की समस्याओं को हल करने के उपाय जरूरी नहीं है कि दूसरी जगह पर भी लागू हों. हमें समस्याओं को समझने तथा उनको क्षेत्र विशेष के अनुसार हाल करना होगा. मुख्यमंत्रियों की बैठकें बुलाकर और उनको १० मिनट से भी कम बोलने का समय देकर हालात नहीं बदलेंगे. प्रधानमंत्री को हिमालय राज्यों के मुख्यमंत्रियों की अलग से बैठक बुलानी चाहिए. भारत जैसे देश में पर्यटन के व्यापक महत्व और संभावनाओं को रेखांकित करते हुए श्री मोदी ने बताया कि किस प्रकार से रेलवे कनेक्टिविटी पर्यटन के विकास के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे सकती है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि दिल्ली में बैठी सरकार की उपेक्षाओं और दूरदर्शी नेताओं की कमी की वजह से हिमाचल विकास के इस मोर्चे पर पिछड़ गया. श्री मोदी ने विकास के इस पहलू पर जोर देने की बात कही. पर्यावरण विषय पर मोदी जी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में श्री धूमल के शासन काल में राज्य को पर्यावरण हितैषी नीतियों को अपनाने की वजह से कई पुरूस्कार मिले, लेकिन अब ऐसा नहीं है.
रैली को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि हिमाचल से उनका विशेष लगाव है. पार्टी में संगठन का कार्य सँभालने के दौरान उन्होंने इस राज्य में काम किया है. उन्होंने कहा कि जब भी वाजपेयी जी हिमाचल आते थे, वह उनके साथ में अवश्य आते थे और हिमाचल राज्य तथा यहाँ की जनता की भाजपा कार्यकर्ता के रूप में सेवा करने के बाद उन्हें गुजरात के मुख्यमंत्री का दायित्व प्राप्त हुआ था.
हिमाचल प्रदेश के नौजवानों के राष्ट्र सेवा में योगदान की भरपूर सराहना करते हुए श्री मोदी ने कहा कि हम लोग इसलिए चैन की नींद सो सकते हैं क्योंकि ये जवान हमारे लिए मुस्तैदी से देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि भाजपा नेता देश की रक्षा के लिए सैनिकों के समर्पण के गवाह रहे हैं विशेषकर कारगिल युद्ध के दौरान लेकिन. भारतीय सैनिकों की ऐसी भक्ति और निर्भयता के बावजूद, केंद्र सरकार की ढुलमुल नीतियों के कारण पड़ोसी देश द्वारा जवानों के साथ बर्बर बर्ताव पर अपनी नाराजगी प्रकट की.
श्री मोदी ने भाजपा की उस प्रतिबद्धता पर जोर दिया जिसमें विकास यात्रा से बाहर छूट गए प्रत्येक व्यक्ति की प्रगति सुनिश्चित किया जाना है और लोगों को आश्वस्त किया कि भाजपा सरकार 60 महीनों में बदलाव लाकर दिखायेगी.
इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह, हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री प्रेम कुमार धूमल, श्री शांता कुमार, श्री अनुराग ठाकुर और श्री जे.पी. नड्डा उपस्थित थे.