मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से बुधवार को भारतीय नौसेना के प्रमुख (चीफ ऑफ नेवल स्टाफ) एडमिरल निर्मल वर्मा ने सौजन्य मुलाकात की। श्री वर्मा ने मुख्यमंत्री के साथ समुद्री सीमा सुरक्षा को लेकर परामर्श किया।
मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से सौजन्य मुलाकात के लिए बुधवार को पहुंचे राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के महानिदेशक लेफ्ट जनरल पी.एस. भल्ला ने गुजरात की स्कूल-कॉलेजों में एनसीसी की प्रवृत्तियों को व्यापक फलक पर विकसित करने के लिए विचार-विमर्श किया।