12 अप्रैल 2016 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी बाघ संरक्षण पर तीसरे एशियाई मंत्रिस्तरीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे। यह सम्मेलन एक मंच है जहां बाघ संरक्षण के क्षेत्र में भारत की सफल यात्रा को प्रदर्शित किया जा सकता है। विभिन्न देशों के वन्य जीव प्रेमी इस विचार-विमर्श में शामिल होंगे और बाघ संरक्षण की दिशा में आगे बढ़ने के विभिन्न रास्तों पर चर्चा करेंगे।
अतः आप सभी से आग्रह है कि आप बाघ संरक्षण से संबंधित मुद्दों पर अपने विचार, सुझाव और जानकारी प्रधानमंत्री के साथ साझा करें। प्रधानमंत्री अपने भाषण में आपके विचारों एवं सुझावों का उल्लेख कर सकते हैं।