एक ऐतिहासिक कदम में, मोदी सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) की शुरुआत के साथ शैक्षिक सुधार के एक नए युग की शुरुआत की है।
एक विजनरी डॉक्यूमेंट, NEP-2020 भारत में शिक्षा को भारतीय लोकाचार का प्रतिनिधि और भारत की आगामी जरूरतों के लिए उपयुक्त बनाने की दिशा में एक कदम है। लंबे समय से प्रतीक्षित, पॉलिसी में आवश्यक सुधार लाए गए हैं जो शिक्षा को न केवल समग्र, लचीला और समावेशी बनाते हैं बल्कि बहु-विषयक और टेक्नोलॉजी-ओरिएंटेड भी बनाते हैं। NEP युवाओं को सशक्त बनाने और देश को नॉलेज-ड्रिवेन फ्यूचर की ओर ले जाने की मोदी सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
भारत को लंबे समय से प्राचीन ज्ञान और ज्ञान के उद्गम स्थल के रूप में प्रतिष्ठित किया गया है। भारतीय परंपराओं ने हमेशा ज्ञान, प्रज्ञा और सत्य की खोज को सर्वोच्च मानव लक्ष्य माना है, और भारतीय शिक्षा प्रणाली को उस लक्ष्य को आगे बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया था। फिर भी भारतीय शिक्षा का आधुनिक मूड-बोर्ड काफी हद तक क्लर्क और नौकरशाह पैदा करने के लिए डिज़ाइन की गई ब्रिटिश प्रणाली से प्रभावित है। ऐसी नीति के प्रभाव आज भी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं क्योंकि हम देखते हैं कि अंक हासिल करने, सीखने की प्रक्रिया को समझने की तुलना में याद रखने आदि पर अत्यधिक ध्यान दिया जा रहा है। हम अक्सर देखते हैं कि उपयुक्त नौकरी पाने के लिए माता-पिता अपने बच्चों पर कड़ी मेहनत से पढ़ाई करने के लिए दबाव डालते हैं। इसलिए, शिक्षा को ज्यादातर आर्थिक रूप से सुरक्षित भविष्य के लिए एक आवश्यक टूल के रूप में देखा जाता है, और यह सही भी है। फिर भी इसे शायद ही चरित्र निर्माण या मूल्य या सद्गुण विकसित करने के साधन के रूप में देखा जाता है। NEP-2020 इसे बदलने के लिए तैयार है।
आइए जानें कि NEP ने शिक्षा क्षेत्र में क्या क्रांतिकारी बदलाव किए हैं
स्कूली शिक्षा का पुनर्गठन
3 से 18 वर्ष की आयु के छात्रों की विकासात्मक आवश्यकताओं को प्रभावी ढंग से पूरा करने के लिए स्कूली शिक्षा की पाठ्यचर्या और शैक्षणिक संरचना को फिर से तैयार किया गया है। स्कूली शिक्षा की रूपरेखा अब 5+3+3+4 है जिसमें मूलभूत, प्रारंभिक, मध्य और माध्यमिक चरण शामिल हैं। मूलभूत चरण में 3 साल की उम्र से प्रारंभिक बचपन देखभाल और शिक्षा (ECCE) का एक मजबूत आधार शामिल है। ECCE में मजबूत निवेश छोटे बच्चों के शैक्षिक प्रणाली में भाग लेने और फलने-फूलने के तरीके को बदल सकता है। NEP-2020 स्थानीय रीति-रिवाजों और अंतरराष्ट्रीय मानकों को मिलाकर सभी बच्चों, खासकर आर्थिक रूप से कमजोर समुदायों और आदिवासी क्षेत्रों के बच्चों को, बेहतर आंगनबाड़ियों के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाली ECCE मुहैया कराना सुनिश्चित करता है।
यह नीति अनुमानित 5 करोड़ छात्रों की पढ़ने, लिखने या संख्याओं के साथ बेसिक ऑपरेशन करने में असमर्थता से निपटने के लिए फाउंडेशनल लिटरेसी और न्यूमरेसी पर राष्ट्रीय मिशन की भी स्थापना करती है। 2025 तक प्राथमिक विद्यालय में यूनिवर्सल फाउंडेशनल लिटरेसी और न्यूमरेसी प्राप्त करने के लक्ष्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है।
इस लक्ष्य को आगे बढ़ाने के लिए, पढ़ने और बेसिक मैथ के लिए अच्छी क्वालिटी वाले लर्निंग रिसोर्सेज का एक कलेक्शन, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर फॉर नॉलेज शेयरिंग (DIKSHA) पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा, मनोरंजक और प्रेरणादायक किताबें डेवलप की जाएंगी, सभी स्थानीय भाषाओं में ट्रांसलेट की जाएंगी और स्कूल तथा पब्लिक लाइब्रेरी में उपलब्ध कराई जाएंगी। सभी भौगोलिक क्षेत्रों, शैलियों और भाषाओं में पुस्तकों की पहुंच और पाठक संख्या सुनिश्चित करने के लिए एक नेशनल बुक प्रमोशन पॉलिसी भी बनाई जाएगी।
अद्वितीय राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) का एक और लक्ष्य यह है कि स्कूल ड्राप-आउट रेट को कम किया जाए, खासकर 5वीं और 8वीं कक्षा के बाद। साथ ही, यह नीति सभी को हर स्तर पर शिक्षा प्राप्त करने का समान अवसर देना चाहती है। यह सुरक्षित और आकर्षक स्कूली शिक्षा के लिए पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर, लगातार उपलब्ध प्रशिक्षित शिक्षकों और सभी स्तरों पर छात्रों की सावधानीपूर्वक निगरानी के द्वारा हासिल किया जाएगा। इसके अलावा, विभिन्न कारणों से स्कूल ड्रापिंग आउट बच्चों जैसे कि प्रवासी मजदूरों के बच्चों को फिर से मुख्यधारा की शिक्षा में लाने के लिए, नागरिक समाज के सहयोग से वैकल्पिक शिक्षा केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क, प्रायर लर्निंग एक्सपीरियंस को मान्यता देकर वोकेशनल एजुकेशन को बढ़ावा देता है, और NEP अगले 10 वर्षों में चरणबद्ध तरीके से स्कूल और उच्च शिक्षा प्रणाली में वोकेशनल को इंटीग्रेट करने की परिकल्पना करता है।
हायर एजुकेशन में बदलाव
NEP-2020 हायर एजुकेशन संस्थानों (चिकित्सा और कानूनी शिक्षा को छोड़कर) के लिए एक सिंगल रेगुलेटर लाता है, जो शिक्षकों को सशक्तिकरण और स्वायत्तता के साथ इनोवेशन करने में मदद करने के लिए रेगुलेटरी स्ट्रक्चर को बदलता है।
जबकि संस्थान अब मास्टर प्रोग्राम्स के विभिन्न फॉर्मेट पेश कर सकते हैं, ग्रेजुएशन की डिग्री कई एंट्री और एग्जिट विकल्पों के साथ 3 या 4 साल की अवधि की होगी। छात्र प्रोफेशनल और वोकेशनल क्षेत्रों सहित किसी कोर्स में एक वर्ष पूरा करने के बाद सर्टिफिकेट, 3 साल के कोर्स के बाद ग्रेजुएशन की डिग्री और दो साल की स्टडी के बाद डिप्लोमा प्राप्त कर सकते हैं।
जबकि विश्वविद्यालयों के लिए कॉमन एंट्रेंस एग्जाम होंगे, सरकार आगामी 15 वर्षों में कॉलेजों की संबद्धता समाप्त कर देगी, कॉलेजों को ऑटोनोमी प्रदान करने के लिए एक राज्य-वार सिस्टम तैयार करेगी।
विभिन्न विषयों और स्ट्रीम के बीच सख्त अलगाव के बिना, NEP हायर एजुकेशन इंस्टिट्यूट्स के कोर्सेज के लिए अपने यूनिक अप्रोच के माध्यम से बहु-विषयक शिक्षा के लक्ष्य की ओर बढ़ता है। इसमें अब एनवायर्नमेंटल एजुकेशन, कम्युनिटी सर्विस और वैल्यू-बेस्ड एजुकेशन क्षेत्रों में क्रेडिट-बेस्ड कोर्सेज और प्रोजेक्ट्स शामिल होंगे।
हायर एजुकेशन इंस्टिट्यूट्स में नेशनल रिसर्च फाउंडेशन (NRF) और स्टार्ट-अप इनक्यूबेशन सेंटर के प्रावधान के साथ रिसर्च और इनोवेशन पर भी ध्यान दिया जाता है। NRF योग्यता और एक्सपर्ट समीक्षा के आधार पर रिसर्च फंड देकर रिसर्च का माहौल बनाने में मदद करेगा। इससे इंडस्ट्री और यूनिवर्सिटियों के बीच सहयोग और अलग-अलग विषयों को मिलाकर रिसर्च को भी बढ़ावा मिलेगा।
प्रगतिशील मूल्यांकन
हमारी स्कूली शिक्षा प्रणाली में मूल्यांकन पद्धति काफी हद तक रटकर याद करने के कौशल के परीक्षण पर आधारित है। NEP-2020 इसे अधिक योग्यता-आधारित बनाता है, PARAKH (समग्र विकास के लिए प्रदर्शन मूल्यांकन, समीक्षा और ज्ञान का विश्लेषण) के माध्यम से महत्वपूर्ण सोच और वैचारिक स्पष्टता जैसे उच्च-स्तरीय कौशल का परीक्षण करता है। यह एक राष्ट्रीय मूल्यांकन केंद्र है जो सभी स्कूल बोर्डों के लिए छात्र मूल्यांकन के लिए मानदंड, दिशानिर्देश निर्धारित करता है, जिससे सीखने के परिणामों और कौशल विकास की उपलब्धि सुनिश्चित होती है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का लक्ष्य विश्वविद्यालय स्तर पर समान लक्ष्य प्राप्त करना है। वैचारिक समझ का परीक्षण करने के लिए, यह विभिन्न विषयों-मानविकी, विज्ञान, कला, भाषा और व्यावसायिक विषयों में वर्ष में कम से कम दो बार गुणवत्तापूर्ण सामान्य योग्यता परीक्षण और विशिष्ट सामान्य विषय परीक्षा की पेशकश करेगा।
समग्र शिक्षा
पाठ्यक्रम और शिक्षाशास्त्र सुधारों का उद्देश्य भारत में शिक्षा प्रणाली के मूल में समग्र विकास को शामिल करना है। हम कैसे पढ़ाते हैं उसे बदलने की योजना यह सुनिश्चित करने के बारे में है कि छात्र वास्तव में चीजों को समझें और जानें कि सीखते कैसे रहना है।
यह नीति अकादमिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के महत्व को पहचानती है, लेकिन चरित्र निर्माण, आलोचनात्मक सोच और रचनात्मकता विकसित करने और अच्छी तरह से विकसित व्यक्तित्वों का पोषण करने के लिए शैक्षिक प्रतिमान को फिर से तैयार करने में एक कदम आगे जाती है। एक लचीला और बहु-विषयक दृष्टिकोण पेश करके, NEP छात्रों को विविध क्षेत्रों का पता लगाने और 21वीं सदी के कौशल से लैस होने के लिए प्रोत्साहित करती है, जिससे दुनिया की अधिक व्यापक समझ सुनिश्चित होती है।
उदाहरण के लिए, माध्यमिक और उच्च शिक्षा में, छात्रों को विषयों और पाठ्यक्रमों का व्यापक विकल्प दिया जाएगा ताकि कला और विज्ञान या पाठ्यचर्या और पाठ्येतर गतिविधियों या व्यावसायिक और शैक्षणिक धाराओं जैसे विषयों के बीच कोई कठिन अलगाव न हो। इसे सभी चरणों में अनुभवात्मक शिक्षा के विचार से सजाया गया है, जिसे कला, खेल, कहानी कहने आदि के साथ एकीकृत किया जाएगा।
नीति यह भी सुनिश्चित करती है कि इस सुधार का फल अंतिम छोर तक पहुंचे, जिसमें सभी सामाजिक-सांस्कृतिक और लैंगिक पहचान-SC, ST, OBC, अल्पसंख्यक, ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्र, दिव्यांग, कमजोर परिस्थितियों में बच्चे और महिलाएं शामिल हैं।
NEP सभी लड़कियों और ट्रांसजेंडर छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और विकास के लिए समान अवसर प्रदान करने के लिए एक जेंडर समावेशन कोष भी स्थापित करता है।
शिक्षकों पर फोकस
शिक्षक, बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करते हैं। उनका सशक्तिकरण और प्रेरणा उस जुड़ाव को मजबूत करती है।
NEP-2020 के तहत राष्ट्रीय व्यावसायिक मानक विकसित किए गए हैं जो सभी स्तरों पर शिक्षकों की भूमिका और उसके अनुसार आवश्यक दक्षताओं को शामिल करते हैं। इन सामान्य मानकों के अलावा, सामग्री और शिक्षाशास्त्र दोनों को कवर करने वाले बेहतर परीक्षण संसाधन प्रदान करने के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) को मजबूत किया गया है। इसके अलावा, विषय शिक्षकों की भर्ती के लिए TET या NTA टेस्ट स्कोर पर विचार किया जाएगा, जबकि उनके पैशन और प्रेरणा का आकलन साक्षात्कार या कक्षा प्रदर्शनों के माध्यम से किया जाएगा।
स्कूल परिसरों को पर्याप्त और सुरक्षित इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ बढ़ाया जाएगा, जिसमें फंक्शनल टॉयलेट्स, स्वच्छ पानी, बिजली, इंटरनेट, पुस्तकालय और मनोरंजक स्थान शामिल हैं - ताकि एक समावेशी शिक्षण वातावरण बनाया जा सके जो शिक्षकों और बच्चों को समान रूप से प्रेरित करे। सीखने के माहौल को बढ़ाने के लिए, शिक्षकों के सेवाकालीन प्रशिक्षण में सुरक्षा, स्वास्थ्य और कार्यस्थल के माहौल जैसे कारकों को शामिल किया जाएगा, जिससे उन्हें उचित रूप से संवेदनशील बनाया जा सके।
इसके अलावा, NEP पूरे देश में 4 साल के एकीकृत बी.एड. कार्यक्रमों के लिए योग्यता-आधारित छात्रवृत्तियां प्रदान करता है - यह सुनिश्चित करता है कि प्रतिभाशाली छात्र, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों से, शिक्षक बनें। साथ ही, शिक्षकों को गैर-शैक्षणिक गतिविधियों में नहीं लगाया जाएगा और अनावश्यक तबादलों की प्रथा को भी समाप्त कर दिया जाएगा।
आज शिक्षकों के पास शिक्षाशास्त्र के तरीकों को अपनाने में अधिक स्वायत्तता है, और कार्यशालाओं और ऑनलाइन विकास प्लेटफार्मों के माध्यम से अपने कार्य क्षेत्र में लेटेस्ट इनोवेशन तक पहुंच के साथ खुद को बेहतर बनाने के निरंतर अवसर हैं।
इसके अलावा, स्कूल अब पारंपरिक कला, व्यावसायिक शिल्प, कृषि जैसे विषयों को पढ़ाने के लिए स्थानीय विशेषज्ञों को 'मास्टर प्रशिक्षक' के रूप में नियुक्त कर सकते हैं, जिससे न केवल छात्रों को लाभ होगा बल्कि स्थानीय व्यवसायों और ज्ञान को संरक्षित करने में भी मदद मिलेगी।
भारतीय भाषाओं, कला और संस्कृति को बढ़ावा
NEP-2020 ग्रेड 5 तक मातृभाषा को शिक्षा का माध्यम बनाती है। नीति यह सुनिश्चित करती है कि विज्ञान सहित गुणवत्तापूर्ण पाठ्यपुस्तकें स्थानीय भाषाओं में उपलब्ध कराई जाएं। बच्चों द्वारा बोली जाने वाली भाषा और उन्हें पढ़ाए जाने वाले माध्यम के बीच किसी भी अंतर को पाट दिया जाएगा क्योंकि सरकार का लक्ष्य भारत भर में सभी क्षेत्रीय भाषाओं में भाषा शिक्षकों की संख्या बढ़ाने में निवेश करना है
त्रि-भाषा फॉर्मूला जारी रहेगा, हालांकि इसमें इनबिल्ट फ्लेक्सिबिलिटी है और किसी भी राज्य पर कोई भाषा नहीं थोपी जाएगी।
NEP, विज्ञान और गणित के लिए गुणवत्तापूर्ण द्विभाषी पाठ्यपुस्तकों और शिक्षण-सीखने के संसाधनों को विकसित करने का प्रावधान करती है, ताकि छात्र अवधारणाओं को कुशलतापूर्वक सीख सकें और अपनी भाषा और अंग्रेजी दोनों में आश्वस्त हो सकें।
स्कूल छात्रों को शास्त्रीय भाषाएँ-संस्कृत, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, उड़िया, पाली, फ़ारसी और प्राकृत सीखने के विकल्प भी प्रदान करेंगे। इसके अलावा, NEP द्वारा विदेशी भाषा सीखने को भी बढ़ावा दिया जाता है। अब छात्रों को माध्यमिक स्तर पर कोरियाई, थाई, जापानी, फ्रेंच, स्पेनिश, रूसी सहित अन्य चीजें सीखने को मिलेंगी - जिससे वैश्विक संस्कृतियों और ज्ञान प्रणालियों के बारे में उनकी समझ विकसित होगी।
मेनस्ट्रीमिंग टेक्नोलॉजी
जबकि डिजिटल इंडिया देश को डिजिटल रूप से सशक्त समाज और ज्ञान अर्थव्यवस्था में बदल रहा है, शैक्षिक प्रक्रियाओं और परिणामों को बेहतर बनाने में टेक्नोलॉजी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
सरकार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ब्लॉक चेन और मशीन लर्निंग जैसी नए जमाने की तकनीक का उपयोग करने के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में अत्याधुनिक डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश करने का इरादा रखती है।
SWAYAM और DIKSHA जैसे मौजूदा ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म को स्कूल और उच्च शिक्षा स्तरों पर एकीकृत किया जाएगा, जिससे शिक्षकों को शिक्षार्थियों की प्रगति का आकलन करने के लिए यूजर्स के अनुकूल टूल्स से लैस किया जाएगा। शैक्षिक सॉफ्टवेयर सभी प्रमुख भारतीय भाषाओं में विकसित किया जा रहा है, और इसे दिव्यांगों और दूरदराज के क्षेत्रों के छात्रों सहित अंतिम छोर तक बढ़ाया जा रहा है।
सरकार ने भारत में योजना, मूल्यांकन, सीखने और शैक्षिक प्रक्रियाओं के समग्र प्रशासन को बढ़ाने के लिए टेक्नोलॉजी का बेहतर तरीके से उपयोग करने के बारे में विचारों और दृष्टिकोणों के मुक्त आदान-प्रदान को सुनिश्चित करने के लिए नेशनल एजुकेशनल टेक्नोलॉजी फोरम की भी स्थापना की है। इसके अलावा, शिक्षकों को अपनी शिक्षण पद्धति में ई-कंटेंट्स को शामिल करने के लिए समर्थन दिया जाता है, जिससे छात्रों के लिए इंटरैक्टिव और रोचक सीखने के अनुभव का मार्ग प्रशस्त होता है।
मोदी सरकार की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति, भारत में शिक्षा के लिए एक नए युग की शुरुआत करते हुए बदलाव का प्रतीक है। समग्र शिक्षा, लचीलेपन, कौशल विकास, तकनीकी एकीकरण, भाषा विविधता और वैश्विक सहयोग को प्राथमिकता देकर, NEP वास्तव में एक उज्जवल और अधिक समृद्ध भविष्य की नींव रखती है।
यह नीति न सिर्फ बच्चों में पहचान और अपनेपन की भावना पैदा करती है, बल्कि उनके सामने मौजूद और भविष्य की चुनौतियों को भी ध्यान में रखती है। यह आने वाले कल को गढ़ने वाले, भारत के सीखने वालों को सशक्त बनाने के लिए तैयार है। और उनके साथ पूरे देश को भी!